अवनीत कौर की 'लव इन वियतनाम' ने रच दिया इतिहास, चीन में 10,000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म
अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' ने इतिहास रच दिया है. ये इंडियन सिनेमा की ऐसी फिल्म है जिसे भारत में रिलीज होने से पहले ही चीन में 10,000 स्क्रीन्स मिली है.

हिंदी फिल्मों का क्रेज सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में देखने को मिलता है. कई ऐसी हिंदी फिल्में हैं जिन्होंने चीन में शानदार बिजनेस किया है. इसी बीच अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी स्टारर फिल्म 'लव इन वियतनाम' ने इतिहास रचा है. ये पहली भारतीय फिल्म है जो चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
बता दें 'लव इन वियतनाम' के डायरेक्टर राहत शाह काजमी हैं. उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि ये उनके लिए ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इस फिल्म में हमने अपना दिल और आत्मा लगा दी है और ये वास्तव में देखा जाए तो बहुत ही गर्व की बात है.
'लव इन वियतनाम' ने रचा इतिहास
क्योंकि 'लव इन वियतनाम' फिल्म को इंडिया में रिलीज होने से पहले ही चीन में 10,000 स्क्रीन्स मिले हैं, जो अपने आप में एक बड़ा इतिहास है. इस फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी के अलावा वियतनामी एक्ट्रेस खा नागन अहम भूमिका में नजर आ रही हैं.
12 सितंबर 2025 को होगी रिलीज
इस तीनों के अलावा फिल्म में फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इतना ही नहीं बल्कि फिल्म में पंजाब और वियतनाम की खूबसूरत लोकेशन भी देखने को मिलने वाली है. आपको बता दें ये फिल्म 12 सिंतबर 2025 को देशभर में रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
ऐसी है फिल्म की कहानी
इसके अलावा क्रिसमस 2025 के मौके पर ये फिल्म चीन में 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है.ट्रेलर के अनुसार 'लव इन वियतनाम' की कहानी पंजाब से शुरू होती है और वियतनाम पहुंच जाती है. इस फिल्म में एक लड़का जिसकी भूमिका में शांतनु माहेश्वरी नजर आ रहे हैं और लड़की जिसकी भूमिका में अवनीत कौर नजर आ रही हैं दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं.
दोनों के बीच प्यार भी हो जाता है और शादी के सपने देख रहे होते हैं. लेकिन उस लड़के पिता उसे वियतनाम भेज देते हैं, जहां उसके दूसरी लड़की (खा नागन) से प्यार हो जाता है. अब किसकी लव स्टोरी मुकम्मल होगी वो इस फिल्म में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें:-कृति सेनन की बहन की 10 फोटोज, दसवीं फोटो देखकर कहेंगे इनके आगे तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी भरती हैं पानी
Source: IOCL





















