एक्सप्लोरर
दो मिनट में हो जाएगा दर्शकों को PIHU से प्यार, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि फिल्म 'पीहू' में किसी फेमस स्टार के न होने से वह परेशान नहीं हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि पहले दो मिनट में ही दर्शकों को पीहू से प्यार हो जाएगा.

फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है कि फिल्म 'पीहू' में किसी फेमस स्टार के न होने से वह परेशान नहीं हैं. सिद्धार्थ अपने बैनर तले बनी आगामी फिल्म 'पीहू' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. सिद्धार्थ मंगलवार को यहां फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी के साथ 'पीहू' के प्रचार के लिए मीडिया से बात कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या निर्माता फिल्म में किसी प्रसिद्ध स्टार के न होने को लेकर चिंतित हैं? कपूर ने कहा, "मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं कि फिल्म में कोई स्टार नहीं है. हमने पहले भी बिना स्टार के कई फिल्में की हैं. जब हम प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करते हैं तो हम बिना स्टार के भी अच्छी कहानी बनाना पसंद करते हैं और इस मामले में दो साल की बच्ची ही स्टार है, क्योंकि फिल्म के पहले दो मिनट में ही आपको उससे प्यार हो जाता है." First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई उन्होंने कहा, "एक बार आपको उससे प्यार हो गया, तो आप जानना चाहेंगे कि उसके साथ क्या हुआ और स्टार भी आपके साथ ठीक यही करते हैं. एक अभिनेता आपसे जुड़ता है, आपको उत्साहित करता है और आपको उससे प्यार करने को मजबूर करता है और मुझे लगता है कि 'पीहू' वास्तव में फिल्म के पहले दो मिनट में यह कर पाने में सक्षम रही है." 'पीहू' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'पीहू' एक नाट्य थ्रिलर है, जिसे विनोद कापड़ी ने लिखा और निर्देशित किया है. रोनी स्क्रूवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर और शिल्पा जिंदल ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म 16 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. करण जौहर ने नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाएं आहत करने पर माफी मांगी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















