अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी इवारा की झलक, तीसरी और 6ठी तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
Athiya Shetty Daughter Evaarah Pic: अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की एक नई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में कुछ और खास चीजों की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनपर फैंस की वजरें ठहर गई हैं.

Athiya Shetty Daughter Evaarah Pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इसी साल मार्च में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने इवारा रखा है. अथिया कई बार अपनो सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की ढकी-छुपी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब अथिया ने अपनी बेटी की एक नई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पोस्ट में कुछ और खास चीजों की तस्वीरें शेयर की हैं.
अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी फोटोज शेयर की है. पहली फोटो अथिया की एक सेल्फी है, दूसरी फोटो में एक थ्रेड वर्क वाला खूबसूरत डिजाइन दिख रहा है वहीं तीसरी फोटो में इवारा के पैर नजर आ रहे हैं. इस फोटो में केएल राहुल के टैटू वाले हाथ नजर आ रहे हैं जिन्होंने इवारा को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है.
View this post on Instagram
अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी इवारा की झलक
अगली दो फोटोज में सनसेट और गुलदस्ता दिखाई दे रहा है. वहीं छठी तस्वीर पर सभी का ध्यान खींच लिया. इस फोटो में एक वुडन कंघी और एक वुडन हेयर ब्रश दिखाई दे रहा है. इस पर अथिया और केएल राहुल की बेटी इवारा का नाम लिखा है. अगली स्लाइड में एक वीडियो है जिसमें इवारा के बर्थडे के एक महीने के सेलिब्रेशन वाला केक है. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'लाइफ लेटली.'




तीसरी और 6ठी तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान
अथिया शेट्टी की पोस्ट में इवारा के नाम की कंघी और हेयर ब्रश ने फैंस का ध्यान खींच लिया. ऐसे में यूजर्स इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'हाथ से पेंट किए गए ब्रश और कंघी को देखकर बहुत खुशी हुई. खुशी है कि आपको ये पसंद आया.' दूसरे ने लिखा- 'ओह, जिस तरह से आपने हेयर एक्सेसरीज को कस्टमाइज किया है, वो बहुत प्यारा है.' वहीं केएल राहुल की गोद में इवारा को देख भी लोग काफी खुश हो रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- '3rd स्लाइड, डैडी की प्रिंसेस.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















