'आप बेस्ट बैट्समैन हो', विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक, खुशी में सिंगर ने कर दी तारीफ
Virat Kohli Unblocks Rahul Vaidya: विराट कोहली ने सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है. ऐसे में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर कर उन्हें थैंक्यू कहा है.

Virat Kohli Unblocks Rahul Vaidya: दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने सिंगर राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दिया है. ऐसे में सिंगर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर कर उन्हें थैंक्यू कहा है. सिंगर ने विराट को भारत का गर्व भी बताया है.
विराट कोहली का एक पोस्ट शेयर करते हुए राहुल वैद्य ने उन्हें अनब्लॉक करने के लिए क्रिकेटर का शुक्रिया अदा किया है. राहुल ने लिखा- 'मुझे अनब्लॉक करने के लिए थैंक्यू विराट कोहली. आप अब तक के बेस्ट बैट्समैन में से एक हो. आप भारत का गर्व हो. जय हिंद. आप और आपकी फैमिली खुश रहे.' इसके अलावा एक पोस्ट करते हुए सिंगर ने अपनी फैमिली को ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है.
View this post on Instagram
राहुल वैद्य ने शेयर किया विराट कोहली का ये पोस्ट
राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली का जो पोस्ट शेयर किया है इसमें क्रिकेटर ने भारतीय सेना के जवानों को सलाम किया है. उनके पोस्ट में लिखा है- 'हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने हीरोज की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों के दिए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार जाहिर करते हैं. जय हिंद.'
राहुल वैद्य ने विराट कोहली का बनाया था मजाक
बता दें कि इससे पहले राहुल वैद्य ने विराट कोहली के अवनीत कौर की फोटो लाइक करने वाले मामले पर रिएक्ट किया था. सिंगर ने क्रिकेटर के एल्गोरिदम वाली सफाई पर तंज कसा था और कहा था- 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करें जो मैंने नहीं कीं. तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसके आसपास पीआर न करें क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है. ये इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?'
View this post on Instagram
राहुल वैद्य ने आगे कहा था- 'तो दोस्तों, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है, यह तो आप सभी जानते हैं. तो मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की गड़बड़ होगी, वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा. इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर, मैं तेरी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं.' है ना?'
Source: IOCL
























