एक्सप्लोरर
‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ के बाद अब कबड्डी पर फिल्म बनाएंगी अश्विनी अय्यर तिवारी
निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म कबड्डी पर आधारित होगी. इससे पहले 'वो निल बटे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्में बना चुकी हैं.

मुंबई: ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी अब कबड्डी पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो ने निर्देशक के साथ करार किया है जो स्टूडियो की निर्माण टीम के साथ मिलकर कहानी तैयार करेंगे. निर्देशक ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने दिल के करीब रहने वाली एक और कहानी का निर्देशन करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ करार एक लंबी उपयोगी यात्रा की शुरूआत है, जिसके लिए हम आगे की ओर देख रहे हैं. भरपूर सामग्री का अनुरोध करने वाले दर्शक के लिए विभिन्न कहानियां पेश करने जा रही हूं.’’ मुख्य क्रिएटिव अधिकारी रूचा पाठक ने बताया कि फिल्म का निर्देशन करने के लिए अश्विनी सही इंसान हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























