पैपराजी को पोज देते वक्त जैकेट के खोले बटन, फ्लॉन्ट किए इनरवियर, मुस्लिम एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
Arshi Khan News: अर्शी खान ने पैपराजी को पोज दिए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है. इस वीडियो में अर्शी ने जैकेट खोलकर पोज दिए.

बिग बॉस फेम अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं और साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं. अर्शी खान को फिल्म निकिता रॉय की स्क्रीनिंग पर देखा गया.
अर्शी खान ने दिए पोज
अर्शी खान जैसे ही पैपराजी को पोज देने आती हैं, वो बोलती हैं बटन खोल देती हूं. अर्शी खान ने आगे पैपराजी से बात करते हुए कहा, 'मैं इतना नहीं खोलती कि कोई आप लोगों को बुरा बोले. मैं उतना ही करती हूं जिसना मीडियो को अच्छा लगे. इतना नहीं कि लोग बुरा बोले.'
वीडियो में वो डेनिम जैकेट और रिप्ड जींस में नजर आथी हैं. उन्होंने हाई हील्स से लुक कंप्लीट किया. वो जैकेट के बटन खोलकर इनरवियर फ्लॉन्ट करती दिखीं. उन्होंने हाथों में ब्रैसलेट भी पहना हुआ था. साथ ही लाउड मेकअप किया था. ओपन हेयर के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.
View this post on Instagram
खुशी मुखर्जी को मांगनी पड़ी थी माफी
बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी की वजह से पैपराजी को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. दरअसल, खुशी को बोल्ड लुक्स में पैपराजी के सामने पोज करते देखा गया. वहीं पैपराजी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पैपराजी फोटोज क्लिक करते हैं और नाम उनका खराब होता है. ये सुनने के बाद पैपराजी नाराज हो गए थे.
पैपराजी ने खुशी से सवाल किए और सीधे-सीधे कहा कि वो ऐसे कपड़े क्यों पहनकर आती हैं. उनकी वजह से पैपराजी सुनना पड़ता है. ऐसे में आखिर में खुशी ने पैपराजी से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार से संसद रत्न तक: रविकिशन ने 56 साल में रच दी प्रेरणा की कहानी, जन्मदिन पर जानिए अनछुए पहलू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























