अपने कुक की सैलरी जानकर उड़ गए थे आयुष शर्मा के होश, फिर नौकरी से निकाला, खुद किया खुलासा
Aayush Sharma Cook: सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि उनके घर में कुक नहीं है, उसे नौकरी से निकाल दिया है. जानिए क्या है वजह...

Ayush Sharma Cook Salary:बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में गए हैं. दरअसल हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग के लिए अर्पिता और आयुष घर पहुंची थी. जिसका फुल वीडियो यूट्यूब पर आ चुका है. इस वीडियो में आयुष ने खुलासा किया उनके घर पर खाना नहीं बनता है. क्योंकि उन्होंने अपने कुक को नौकरी से निकाल दिया है.
कुक की सैलरी जानकर दंग रह गए थे आयुष
फराह खान ने जब अपने व्लॉग में आयुष-अर्पिता से पूछा कि तुम्हारे घर खाना कौन बनाता है तो आयुष खुलासा करते हैं कि, “मैंने अपने कुक से पूछा कि आपकी सैलरी कितनी है? जब उसने मुझे बताया तो मुझे सच में हार्ट अटैक आ गया. फिर मैंने सोचा कि मैं जितनी सैलरी उसे दे रहा हूं. उससे कम खर्च में तो मैं हर दिन बाहर से खाना मंगवा सकता हूं.” साथ ही मजाक करते हुए आयुष ने अपने घर को मुंबई को दुबई भी कहा.
सलमान के घर से आता है अर्पिता के घर खाना
आयुष के इस खुलासे के बाद अर्पिता कहती हैं कि फिलहाल उनके घर में खाना सलमान खान के घर से आता है. क्योंकि उन्हें उनकी मां सलमा खान के हाथ का खाना बहुत पसंद है. अर्पिता ने ये भी बताया कि सोहेल खान और अरबाज खान के घर पर भी सलमान के घर से खाना जाता है.
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं आयुष-अर्पिता
बता दें कि अर्पिता खान ने साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ शादी की थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिनपर सलमान खान भी जान छिड़कते हैं. अर्पिता सलमान की छोटी बहन हैं. उनका भी अपने भाई से बेहद गहरा बॉन्ड है. अर्पिता अपने भाईयों की लाडली हैं.
ये भी पढ़ें -
बॉलीवुड के वो सितारे, जो पाकिस्तान में जन्मे, फिर भारत आकर किया बॉलीवुड पर राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















