एक्सप्लोरर
अर्जुन रामपाल पर लगा मारपीट का आरोप, जानें एक्टर ने इसपर क्या कहा है?

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में अभिनेता अर्जुन रामपाल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया है.
Woke up to be flooded by messages of assaulting a fan? Where do people make this news up from? Not assaulted anyone: Arjun Rampal (File Pic) pic.twitter.com/PUfNjZiD7A
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
अर्जुन ने रविवार को ट्विटर पर कहा, "जैसे ही सोकर उठा ऐसी खबरों की बाढ़ थी कि मैंने किसी फैन पर हमला किया. मुझे नहीं पता ऐसी खबरें कहां से आती हैं. मैंने किसी पर हमला नहीं किया है."
यह घटना रविवार तड़के लगभग 3.30 बजे अशोक रोड पर एक परिसर में स्थित क्लब प्राइवी में हुई. Complaint of assault filed against Arjun Rampal in Delhi, according to the complainant the incident took place in a 5 star hotel pic.twitter.com/VeZeN1s9LS — ANI (@ANI_news) April 9, 2017 शिकायत के मुताबिक, अर्जुन रामपाल उस समय गुस्से में आ गए, जब एक फोटोग्राफर शोभित ने उनकी फोटो खींचने की कोशिश की. उन्होंने कथित तौर पर उसका कैमरा छीनकर फेंक दिया, जो शोभित के सिर पर जा लगा और उसे चोट आ गई. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने बताया, "अर्जुन रामपाल ने कथित तौर पर कैमरे से एक व्यक्ति पर हमला किया था. जांच की जा रही है." Incident happened at 3.30 am, I don't know why Arjun Rampal threw camera at me.Police not cooperating at all: Shobhit,Victim pic.twitter.com/eFM6P5mXGn — ANI (@ANI_news) April 9, 2017 पुलिस के मुताबिक, क्लब के सीसीटीवी फूटेज खंगाले जा रहे हैं. शोभित ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैमरा क्यों फेंका. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है." Woke up to be flooded by messages of assaulting a fan?Man!!Where do people make this news up from?Not assaulted anyone #untrue #fakenews — arjun rampal (@rampalarjun) April 9, 2017वहीं अर्जुन ने अपने ट्वीट में इन सभी खबरों को झूठा और फर्जी बताया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















