14 जून को रिलीज होगा अर्जुन कपूर की फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर

नई दिल्ली: अनीस बज्मी फिल्म 'मुबारकां' का ट्रेलर 14 जून को जारी किया जाएगा. फिल्म के निमार्ताओं ने आखिरकार 14 जून 2017 को फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने का फैसला किया है.
इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमे अर्जुन कपूर अपने दोहरे किरदार करण और चरण की भूमिका में नजर आ रहे है.
Karan & Charan are here to win your hearts with double the fun, double the laughs and double the madness. #MubarakanTrailer out on 14th June pic.twitter.com/XdU8PbxaSs
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 10, 2017
इस फिल्म में चाचा-भतीजा यानी अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म में अर्जुन कपूर दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें से एक पगड़ी के साथ होगा और दूसरे पगड़ी के बिना! अनिल कपूर भी एक पगड़ी धारण करते हुए दिखाई देंगे.
दिलचस्प बात यह है कि पहली बार इलेना और आथिया अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी.
'मुबारकां' का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस और अश्विन वर्डे और मुराद खेतानी की सिने 1 स्टूडियोज के द्वारा किया गया है और यह 28 जुलाई को रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























