57 साल की उम्र में पिता बनेंगे अरबाज खान, वाइफ शूरा ने पहली बार डेनिम शॉर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Sshura Khan Pregnancy: अरबाज खान और शूरा खान बहुत जल्द अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं. हाल ही में शूरा को बेबी फ्लॉन्ट करते भी देखा गया. वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.

Sshura Khan Baby Bump Viral Video: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) की दूसरी वाइफ शूरा खान (Sshura Khan) पिछले कई दिनों से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कपल जल्द ही पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं. हालांकि इसपर अभी तक दोनों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन कई बार उन्हें क्लीनिक के बाहर देखा गया. वहीं अब शूरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें वो बेबाकी से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी.
डेनिम शॉर्ट में शूरा खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
दरअसल अरबाज खान की वाइफ शूरा खान को हाल ही में पैप्स ने मुंबई के एक कैफे में स्पॉट किया था. इस दौरान वो कार से उतरकर अंदर जाती नजर आई और उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए एक-दो पोज भी दिए. शूरा कैफे के बाहर कूल लुक में दिखी. उन्होंने ब्लू टीशर्ट के साथ मैचिंग डेनिम शॉर्ट पहने थे.
View this post on Instagram
57 की उम्र में पिता बनेंगे अरबाज खान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शूरा खान का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. उन्होंने इसे हाइड नहीं किया बल्कि पैप्स को ब्लश करते हुए पोज दिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद शूरा की प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म भी हो गई है. अरबाज खान जहां 57 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बनेंगे वहीं शूरा अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगी. वीडियो पर एक्टर के फैंस उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस फिल्म के सेट पर मिले थे अरबाज-शूरा
बता दें कि अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में ही निकाह किया था. दोनों की शादी को डेढ़ साल हो गया है. कपल की पहली मुलाकात फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई थी. दरअसल शूरा एक्ट्रेस रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थीं और अरबाज ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. यहीं दोनों के प्यार की शुरुआत हुई.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















