एआर रहमान ने पत्नी सायरा से तलाक की अनाउंसमेंट पर यूज किया ARRSairaaBreakup हैशटैग, हुए बुरी तरह ट्रोल
AR Rahman Trolled: सिंगर एआर रहमान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने मंगलवार की रात को सायरा बानो से तलाक की अनाउंसमेंट की है. इस दौरान उन्होंने एक हैशटैग यूज किया.

AR Rahman Trolled: सिंगर एआर रहमान सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को पत्नी सायरा बानो से अलग होने की जानकारी दी है. कपल ने अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है. एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबर जानकार फैंस चिंता में हैं. तलाक की अनाउंसमेंट के बाद एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने जो हैशटैग यूज किया है उसे लेकर वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं.
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में #arrsairaabreakup हैशटैग यूज किया है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की, वहीं अन्य ने हैशटैग के चूज करने पर सवाल उठाया और उन्हें इसके लिए ट्रोल किया.
एआर रहमान हुए ट्रोल
एआर रहमान के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा-इस स्थिति के लिए हैशटैग कौन बनाता है? अपने एडमिन को फायर करो, थलाइवा. एक ने लिखा- इसके बाद हैशटैग क्यों? क्या आप पागल हो गए हैं? एक यूजर ने लिखा- हम आपको तलाकशुदा जीवन की शुभकामनाएं देते हैं. और हम आपकी निजता का भी सम्मान करते हैं.
“We had hoped to reach the grand thirty, but all things, it seems, carry an unseen end. Even the throne of God might tremble at the weight of broken hearts. Yet, in this shattering, we seek meaning, though the pieces may not find their place again. To our friends, thank you for…
— A.R.Rahman (@arrahman) November 19, 2024
Who creates hashtag for this situation? 🤦♀️🤦♀️ Fire your admin, thalaiva 😞😞
— Pristina🤍🤍 (@pristinaoffl) November 19, 2024
Why a hashtag after this ? Are you out of your mind
— Anu Satheesh 🇮🇳🚩 (@AnuSatheesh5) November 20, 2024
Even 29yrs not enough I guess to stay together.
— Shirin Khan (@ShirinKhan0) November 19, 2024
एआर रहमान ने लिखा था ये पोस्ट
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा था- हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अनसीन एंड होता है. टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी कांप सकता है. फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले. हमारे दोस्तों को आपकी काइंडनेस और हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने के लिए शुक्रिया. हम मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. #arrsairaabreakup
बता दें एआर रहमान और सायरा शादी के 29 साल बाद अलग हुए हैं. इस कपल के तीन बच्चे हैं. पेरेंट्स के तलाक पर उनके बच्चों के रिएक्शन भी सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने कम उम्र में ही खो दिए थे पेरेंट्स, बोले- मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























