Anushka Sharma ने इस साल नहीं रखा करवा चौथ का व्रत? पति विराट कोहली संग यहां हुईं स्पॉट
Anushka Sharma Karwachauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हर साल करवा चौथ पर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करती हैं और इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाती हैं.
Anushka Sharma Karwachauth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हर साल करवाचौथ का त्योहार मनाती हैं. वो पूजा करने के बाद पति विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. मगर लग रहा है अनुष्का ने इस बार करवा चौथ का व्रत नहीं रखा है क्योंकि वो पति विराट के साथ कहीं और स्पॉट हुई हैं. जहां से उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अनुष्का और विराट मुंबई में कृष्णा दास के कीर्तन में नजर आए. इस दौरान दोनों ही बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आए.
वायरल वीडियो में रूम के औरा और एनर्जी के आगे समर्पण करते हुए देखा गया. एक वीडियो में अनुष्का वेन्यू पर कीर्तन में गाती हुई भी नजर आईं. अनुष्का के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी वही विराट कैजुअल आउटफिट में कंफर्टेबिल नजर आए.
विराट को सपोर्ट करने आईं अनुष्का
यह एक सरप्राइज है कि अनुष्का शर्मा देश में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के दौरान विराट का सीक्रेटली सपोर्ट कर रही हैं. वो विराट के साथ मैच में शामिल भी हो सकती हैं.
Virat Kohli and Anushka Sharma spotted at Krishna Das Kirtan in Mumbai 🧿❤️ pic.twitter.com/IeuwbPue0g
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 21, 2024
Virat Kohli and Anushka Sharma spotted at Krishna Das Kirtan in Mumbai 🧿❤️ pic.twitter.com/fzuTNpHrjV
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 21, 2024
रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का अपने बच्चों बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं. हालांकि दोनों ने इस अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं किया है, लेकिन फैंस ने देखा है कि उन्हें अनुष्का शर्मा को कम देखने को मिलती है, खासकर जब से वो दोबारा प्रेग्नेंट हुई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा जल्द ही चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं. ये क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है. इस फिल्म से अनुष्का लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. वो आखिरी बार शाहरुख खान-कैटरीना कैफ के साथ जीरो में नजर आईं थीं.