एक्सप्लोरर
अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य ने दिया मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से इस्तीफा
निर्देशक और फैंटम में पार्टनर रहे विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद अब अनुराग कश्यप और विक्रम दोनों ने मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. अनुराग कश्यप ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी.

नई दिल्ली: विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर हालातों का फायदा उठाते हुए उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर अब अनुराग कश्यप और विक्रम दोनों ने मुंबई फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. अनुराग कश्यप ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हालिया वाकयों के मद्देनजर मैंने मामी के बोर्ड मेंबर के पद से इस्तीफा दे रहा हूं, जब तक कि ये साफ नहीं हो जाता कि यौन शोषण के मामले पर मैंने चुप्पी साधी हुई थी या नहीं. इसी के साथ मैं इन आरोपों से इंकार करता हूं जिनमें कहा जा रहा है कि मैंने इस मामले पर कोई एक्शन नहीं लिया. मैं इससे ज्यादा सफाई नहीं दे सकता क्योंकि आप समझेंगे नहीं.''
In the light of the current events , I have decided to step back from my duties as a board member from MAMI until the shadow of doubt of our alleged complicitness in silence and not doing anything about it , is cleared.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 10, 2018
इस बोर्ड में सिद्धार्थ रॉय कपूर, किरन राव, अनुपमा चोपड़ा, जोया अख्तर, रोहन सिप्पी जैसे कई नामी लोग शामिल हैं. बता दें कि फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व इंप्लाई ने विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. जिसके बाद फैंटम फिल्म्स को बंद कर दिया गया.On the other hand I vehemently deny to have stayed silent on the issue & not doing anything about it for years. Can’t explain further to people who don’t understand due process, legalities. Have been resilient through all accusations , keep flinging them my way.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 10, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























