Kennedy Teaser Out: अनुराग कश्यप की क्राइम मूवी 'केनेडी' का टीजर हुआ रिलीज, दिखा राहुल भट्ट का नया रूप
Anurag Kashyap: अपने शानदार डायरेक्शन के लिए मशहूर अनुराग कश्यप की अपकमिंग क्राइम फिल्म कैनेडी का टीजर रिलीज हो गया है. मूवी के टीजर में राहुल भट्ट दिखा नया रूप.

Kennedy Teaser: 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' से लेकर 'अगली (Ugly)' तक एक से बढ़कर एक मूवीज बनाने वाले अनुराग कश्यप बहुत ही शानदार डायरेक्टर (Director) हैं. व्यूअर्स इनकी मूवीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग मूवी क्राइम नॉयर 'कैनेडी (Kennedy)' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के टीजर का फैंस पोस्टर आने के बाद से ही वेट कर रहे थे.
अनुराग कश्यप ने किया शेयर
अनुराग कश्यप ने अपनी अपकमिंग मूवी 'कैनेडी' के टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है. डायरेक्टर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा कि, 'बता....कितना मजा आया...ये टीजर देख के?!' ये फिल्म एक पुलिस वाले बेस है.
ऐसा है मूवी का टीजर
अनुराग कश्यप के द्वारा शेयर टीजर में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस ऑफिसर को कातिल की तलाश है, जिसकी आवाज सुनाई दे रही है कि, 'बता कितने कत्ल किए, कितना मजा आया तुझे.' मूवी का टीजर देखने में ही काफी इंन्ट्रेस्ट लग रहा है. टीजर देखने पर किसी बहुत ही शानदार हॉलीवुड मूवी के टीजर जैसी फीलिंग्स आ रही है. टीजर में राहुल भट्ट अपने ही अंदाज में दिख रहे हैं. इसके साथ टीजर में सनी लियोनी की बस एक झलक देखने को मिली है. डायरेक्टर ने टीजर में काफी सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. इस सस्पेंस की वजह से दर्शकों का इंन्ट्रेस्ट काफी बढ़ गया है.
Bataaaa...kitna maza aaya...yeh teaser dekh ke?!
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 11, 2023
Kennedy premieres at @Festival_Cannes on May 24!@itsRahulBhat @SunnyLeone @GoodBadFilms1 @cinemakasam @kabirahuja1991 @shariqpatel @ZeeStudios_ @a_tanline @abhilashthapli @AamirAzizJmi @boyblanck @ashnarula @IndikarAkshay… pic.twitter.com/i9eirZgSz8
इस दिन होगा प्रीमियर
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप की इस अपकमिंग मूवी 'कैनेडी' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में 24 मई को होगा. अब देखना ये है कि ये फिल्म दर्शकों को कितना पसंद आती है.
फिल्म की स्टारकास्ट
'कैनेडी (Kennedy)' में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt) और सनी लियोनी (Sunny Leone) मेन रोल निभा रहे हैं. इस मूवी को जी स्टूडियो और गुड बैड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. सिल्वेस्टर फोंसेका के इस मूवी के डीओपी हैं, और फिल्म का म्यूजिक आशीष नरूला ने आमिर अज़ीज़ और बॉयब्लैंक के साथ मिलकर तैयार किया है. इसके साथ तान्या छाबड़िया और दीपक कटार ने फिल्म (Movie) को एडिट का किया है.
अगर ये दिग्गज हां कह देता तो 'शोले' में 'ठाकुर' नहीं बन पाते संजीव कुमार, जानें कौन है वो एक्टर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























