एक्सप्लोरर
मेट्रो में सफर करने पहुंचे अनुपम खेर ने कर दी ये गलती, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पहली बार मेट्रो की यात्रा की और अपने अनुभव को बेहतरीन बताया. अनुपम ने मंगलवार को ट्वीट कर मेट्रो की सवारी की कुछ तस्वीरें साझा की.

नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पहली बार मेट्रो की यात्रा की और अपने अनुभव को बेहतरीन बताया. अनुपम ने मंगलवार को ट्वीट कर मेट्रो की सवारी की कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने लिखा, "मुंबई के साकी नाका में भयावह ट्रैफिक की बदौलत मैंने पहली बार मेट्रो की सवारी की. अनुभव बेहतरीन रहा. जय हो." अनुपम खेर की ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद की गई और फैंस ने देखा भी . लेकिन इसी बीच अनुपम खेर को कुछ फैंस ने ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. कमेंट्स में फैंस ने अनुपम खेर को आगाह करते हुए कि सर मेट्रो में फोटोग्राफी या वीडियाग्राफी अलाउड नहीं है.
अनुपम आगामी फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाई देंगे. यह फिल्म मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की पुस्तक पर आधारित है. फिल्म में बारू की भूमिका अक्षय खन्ना और दिव्या सेठ, मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका निभा रही हैं. बतौर निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की यह पहली फिल्म है. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















