एक्सप्लोरर
‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ में वकील की भूमिका निभायेंगे अंगद बेदी
फिल्म ‘पिंक’ के अभिनेता अंगद बेदी एक बार फिर अदालत की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज में अभिनय करते दिखेंगे. दरअसल अभिनेता एएलटी बालाजी की सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ में वकील का किरदार निभाने वाले हैं.

नई दिल्ली: फिल्म ‘पिंक’ के अभिनेता अंगद बेदी एक बार फिर अदालत की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज में अभिनय करते दिखेंगे. दरअसल अभिनेता एएलटी बालाजी की सीरीज ‘द वर्डिक्ट - स्टेट वर्सेस नानावटी’ में वकील का किरदार निभाने वाले हैं. 10 कड़ियों की इस सीरीज का निर्देशन सशांत शाह करेंगे और यह वर्ष 1959 की सत्य घटना पर आधारित होगी, जिसमें नौसेना अधिकारी के. एम. नानावटी के मुकदमे की सुनवाई दिखायी जायेगी. नानावटी ने एक कारोबारी पर अपनी रिवाल्वर से तीन गोलियां दाग दी थीं और फिर पुलिस में अपना जुर्म कबूल लिया था. स्टूडियो की ओर से जारी बयान के अनुसार सीरीज में बेदी (35) सफल वकील कार्ल खंडलवाला का किरदार निभायेंगे. अंगद ने कहा, ‘‘‘इनसाइड एज’ के बाद मैं वही कार्यक्रम करना चाहता था जो पटकथा लेखन के संदर्भ में खास और उम्दा हो. जब मैंने इस कार्यक्रम का विचार सुना तो मेरे दिमाग में सिर्फ यही आया! दमदार और अद्भुत भूमिका, जिसके लिये अभिनेता यह सपने देखते हैं कि ये उन्हीं के लिये बनाया गया हो.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























