Saiyaara Release Date: अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे 'सैयारा' से बॉलीवुड में करने जा रहे डेब्यू, जानें- कब रिलीज होगी ये फिल्म
Saiyaara: अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे वाईआरएफ की फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंट कर दी गई है.

Ahaan Panday Debut Film Saiyaara Announced: यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले कई सालों तक काम करने के बाद, एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रेजेंट और मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा 'सैयारा' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे. फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा रोमांस करती नजर आएंगीं. वे इसेस पहले काजोल और आमिर खान के साथ सलाम वेंकी में नजर आ चुकी हैं.
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की हुई अनाउंसमेंट
बता दे कि अहान पांडे की अपकमिंग डेब्यू फिल्म सैयारा के साथ आदित्य चोपड़ा और मोहित सूरी पहली बार कोलैबोरेट कर रहे हैं. मोहित इससे पहले आशिकी 2, एक विलेन, मलंग, मर्डर 2 और आवारापन जैसी सफल रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन कर चुके हैं. वहीं वाईआरएफ ने एक पोस्ट भी शेयर की है और फिल्म को एक इंटेंल लव स्टोरी बताया हुए अहान पांडे के डेब्यू की अनाउंसमेंट की है. साथ ही सैयारा की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. पोस्ट में लिखा है, “ उनकी लव स्टोरी किसी और जैसी नहीं है…अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा, 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी! प्रेजेंटेड बाय आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर मोहित सूरी, निर्माता अक्षय विधानी.
Theirs is a love story like no other… 🎶❤️💫 #Saiyaara starring #AhaanPanday and #AneetPadda releasing in theatres, worldwide, July 18, 2025!
— Yash Raj Films (@yrf) April 22, 2025
Presented by: #AdityaChopra
Directed by: @mohit11481
Produced by: #AkshayeWidhani pic.twitter.com/F3A7YsGp2G
अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट पर अनन्या पांडे ने क्या कहा
वहीं अहान पांडे की डेब्यू फिल्म अनाउंस होने पर उनकी कजिन बहन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. अनन्या पांडे ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट कर अपने चचेरे भाई अहान पांडे को उनके डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दीं हैं. अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “फिल्मों में आपका स्वागत है मेरे भाई अहान पांडे.”

कौन हैं अहान पांडे?
अहान चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की 'अलोक' पांडे के बेटे हैं. अहान की बहन एक फेमस सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और द ट्राइब रियलिटी शो, अलाना पांडे हैं, इससे पहले, उन्हें अजय देवगन के साथ एक शानदार फिल्म में डेब्यू करने के लिए प्रोडक्शन हाउस द्वारा चुना गया था। हालाँकि, शिव रवैल का प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि अब अहान सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.
ये भी पढ़ें:-एक गाने से रातों रात मिली थी शौहरत, फिल्म में भी किया काम लेकिन नहीं मिली पहचान, फिर भी जीती है आलीशान लाइफ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















