एक्सप्लोरर
'गुलाबो-सिताबो' से अमिताभ बच्चन का लुक हुआ वायरल, खड़ूस बुड्ढे के किरदार में आए नजर
अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनका पहला लुक जारी हो चुका है. फिल्म में वह एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. इस नए लुक में बिग बी चेहरे पर चश्मा लगाए और सिर पर स्कार्फ बांधे लंबी दाढ़ी में दिख रहे हैं. इस लुक में बिग बी बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनका पहला लुक जारी हो चुका है. फिल्म में वह एक बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए फिल्म के पहले लुक में 76 वर्षीय अभिनेता चेहरे पर चश्मा लगाए और सिर पर स्कार्फ बांधे लंबी दाढ़ी में दिख रहे हैं. इस लुक में बिग बी बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं. लखनऊ में हो रही शूटिंग को देखने के लिए उनके चाहने वालों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है. शूटिंग जहां-जहां होती है, वहां-वहां पर पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेकरार रहते हैं. अमिताभ बच्चन यहां अगस्त के पहले सप्ताह तक रहने वाले हैं.
जूही चतुर्वेदी की लिखी व शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग महमूदाबाद हाउस में शुरू हो गई. यहां पहले दिन अमिताभ बच्चन के लुक टेस्ट के साथ फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए. इस फिल्म में बच्चन एक मकान मलिक का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता आयुष्मान खुराना उनके किराएदार के रूप में नजर आएंगे. करीब दो महीने के फिल्मी शूड्यूल के साथ अमिताभ बच्चन शहर के कई क्षेत्र में फिल्म की शूटिंग करेंगे. वरिष्ठ कलाकार अर्चना शुक्ला फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना की मां का किरदार निभाएंगी. फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के मकान में किराएदार बनकर रहती दिखाई देंगी. अर्चना 'तनु वेड्स मनु', 'इश्कजादे', 'मेरी बहन की शादी', 'मिस्टर कबाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं. यह 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.Unveiling Amitabh Bachchan's quirky character look from #GulaboSitabo... Costars Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... 24 April 2020 release. pic.twitter.com/Tg2V678xSu
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2019
.@SrBachchan sir aur meri Jodi, ekdum #GulaboSitabo si hogi ???????? Really excited to be a part of this project by my mentor @ShoojitSircar! In cinemas this November. @ronnielahiri @writeonj @filmsrisingsun #SheelKumar pic.twitter.com/NmcwnLgOSz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























