अमिताभ बच्चन ने 'हाथ जोड़ते' इमोजी को किया ट्वीट, लोगों ने JNU हमले से जोड़ा
मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक लेटेस्ट ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बी के इस ट्वीट को जेएनयू में हुए हमले पर उनके रिएक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.

Jawaharlal Nehru University: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का एक लेटेस्ट ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बिग बी के इस ट्वीट को दिल्ली स्थित जेएनयू में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हुए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि इस हमले पर उन्होंने बिना लफ्जों के अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनके इस ट्वीट की फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनसे JNU हमले को लेकर रिएक्शन की मांग कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर देर रात 'हाथ जोड़ने वाली' इमोजी ट्वीट की. उनके ट्वीट को अभी तक 454 बार रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं उसे 8.5 हजार लाइक्स मिले हैं. बिग बी का यह ट्वीट तब का है, जब कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों पर हमला किया.
यहां देखिए बिग बी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया:T 3602 - ????
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 5, 2020
अब तो बोल बच्चन #अखिल_भारतीय_गुंडा_परिषद
— 🇮🇳 S F 🇮🇳 (@SF96003847) January 5, 2020
सर आज तो खुल कर बोल दो Plz no silent #अखिल_भारतीय_गुंडा_परिषद
— 🇮🇳 S F 🇮🇳 (@SF96003847) January 5, 2020
In today's India angry young man isn't senior bachchan.. it's STUDENTS!
— #NoToCAB # NoToNRC - Humanity 1st (@adi10932698) January 6, 2020
खामोशी नही चलेगी... आज राष्ट्र को आवाज चाहिए वो भी राष्ट्रवाद की🙏🇮🇳🙏
— K.Kumar🔴 (@k_kumar24) January 6, 2020
देश में कुछ गलत होता है और आप जैसे लोग चुप रहते हैं तो यह किसी गद्दारी से कम नहीं है@SrBachchan
— SC•ST•OBC•भारती•राज💧 (@CEOofMMES) January 6, 2020
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन से वर्तमान हालात पर अपने विचार प्रकट करने को कहा. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस हमले को लेकर खुलकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. रविवार की शाम को जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों द्वारा छात्रों पर योजनाबद्ध ढंग से किये गये हिंसक हमले के विरोध में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. हालांकि इसमें भी बिग बी मौजूद नहीं थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















