Operation Sindoor पर नए ट्वीट का रहस्य नहीं सुलझा पा रहे नेटिजंस, अमिताभ बच्चन से पूछ रहे सवाल- 'पीएम मोदी का नाम क्यों नहीं लिखा?'
Operation Sindoor पर बॉलीवुड के महानायक ने 19 दिन ब्लैंक ट्वीट करने के बाद एक लंबी कविता लिखी, लेकिन अब नेटिजंस उनकी इस कविता को भी रहस्यमयी समझकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं.

Amitabh Bachchan Trolled Again: अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से अपने ब्लैंक एक्स पोस्ट की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो रहे थे. 22 अप्रैल के ट्वीट में उन्होंने कुछ लिखा था. उसके बाद 23 अप्रैल से लेकर 10 मई तक उन्होंने सिर्फ अपने ट्वीट्स के नंबर्स डालकर छोड़ दिए. इसके बाद से ज्यादातर नेटिजंस उनसे ऐसे ट्वीट्स करने का रहस्य पूछने लगे.
लगातार 19 दिनों तक ऐसे 'रहस्यमयी' ट्वीट्स का ये सिलसिला चला और फाइनली 11 मई को अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले, दोनों पर लिखा. उन्होंने इस पोस्ट में ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ में बोलते हुए आतंकियों की तुलना 'राक्षस' से की. उन्होंने इस ट्वीट में ये भी लिखा- जय हिंद की सेना.
ये पूरी बात उन्होंने अपने पिता और मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता लिखते हुई बोली. हालांकि, अब नेटिजंस में फिर से खलबली मच गई है. जब अमिताभ ट्वीट में कुछ नहीं लिख रहे थे तो वो उनसे ऑपरेशन सिंदूर पर लिखने के लिए बोल रहे थे.
अब जब उन्होंने भारतीय सेना के सपोर्ट में और पाकिस्तान की कायराना हरकत पर कुछ लिखा है तो वो इसमें भी रहस्य ढूंढने लगे हैं. लोग उनके इस लंबे पोस्ट में एक खास चीज का मतलब पूछ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि नेटिजंस को अमिताभ की कविता की किस लाइन में रहस्य दिख रहा है.
अमिताभ के ट्वीट की किस लाइन पर छिड़ गई है बहस?
बिग बी ने कविता लिखते हुए अपने बाबू जी की कविता की कुछ पंक्तियां लिखीं- 'बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी :मानो, वो बेटी " …. “ के पास गई...''.
अब लाइन के ( " …. “ ) वाले पार्ट में नेटिजंस अपने-अपने कयास लगाने लगे. वो पूछने लगे कि इस खाली जगह में किसका नाम बिग बी ने नहीं लिखा है.
क्या पूछ रहे नेटिजंस
एक यूजर ग्रोक को टैग करते हुए पूछा- ऊपर दी गई पोस्ट में खाली जगह को भर दो. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- खाली जगह का मतलब क्या है. एक यूजर ने तो खुद से इस बात का कयास लगा लिया कि शायद यहां पीएम मोदी का नाम लिखा जाना चाहिए था.
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को ये सलाह भी दे डाली कि- 'आदरणीय अमितजी आपको खाली जगह नहीं छोड़नी चाहिए थी. काहे का डरना'