सुषमा स्वराज के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन, ट्वीट कर कहा- वो एक प्रबल राजनीतिज्ञ थीं
भारत की पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज के 67 साल की उम्र में अचानक हुए निधन से दुखी अमिताभ बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो एक प्रबल राजनीतिज्ञ थीं.

एक वक्त पर राजनीति में हाथ आजमा चुके बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से दुखी हैं. निधन की जानकारी मिलते ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो एक प्रबल राजनीतिज्ञ थीं. उन्होंने कहा कि वो एक अद्भुत शख्सियत तो थी ही साथ ही वो वक्ता भी बहुत अच्छी थीं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना. ''
एक अत्यंत दुखद समाचार ! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ , एक मिलनसार व्यक्तिव , एक अद्भुत प्रवक्ता । आत्मा की शांति के लिए , प्रार्थना ???? https://t.co/TRikqtswd9
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 6, 2019
अमिताभ बच्चन ही नहीं पूरी फिल्म इंडस्ट्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर के बाद से उन्हें श्रद्धांजलि देती नजर आ रही है. बीती रात लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं. म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी. आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी. हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे."
शबाना आजमी ने भी उन्हें ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ. अलग अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी. जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया. तेज और सुलभ व्याक्तित्व. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

आपको बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात के करीब 9 बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद पांच डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी.
सुषमा स्वराज साल 2014 ने विदेश मंत्रालय का पदभार संभाला था. लेकिन तबियत नासाज होने के चलते उन्होंने 2019 के चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था. वो लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और बीते दिनों उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुई था.
ये भी पढ़ें
सुषमा स्वराज के निधन पर अदनान सामी ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट, कहा- वो मेरी मां समान थीं
सुषमा स्वराज के निधन से दुखी विवेक ओबेरॉय ने उन्हें बताया आयरन लेडी, कहा- हमेशा रहेंगी याद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























