बिग बी के ब्लॉग की उम्र हुई 10 साल, लिखा- शब्द से शब्द निकले और एक रिश्ता बनता चला गया
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर आगे लिखा है कि उनके लिए हर दिन एक उत्सव है और प्यार प्रेम से जीया गया हर दिन ‘परम आनंद’ है.

मुंबई: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर बालीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन को आज दस साल हो गए हैं और इन बीते दस सालों के बारे में उनका कहना है कि पता ही नहीं चला वक्त कैसे बीत गया.’’ अपने विचारों को अपने ब्लॉग पर बिना नागा साझा करने वाले 75 साल के अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनका निजी ब्लॉग उनके उन चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए सबसे सुकून भरी जगह है जो अब उनके परिवार का हिस्सा जैसा ही बन गए हैं.
‘‘दस साल! अप्रैल 17, 2008, कुछ शब्दों ने हवाओं से सरगोशियां की, रिश्तों की एक लहर सी बनी, कुछ संदेशों को पहचान मिली और संदेशे, लौटते हुए अपने साथ और संदेशे लाए, एक के बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा और तीसरे के बाद चौथा, और उसके बाद हम एक दूसरे को जानते गए, पहचानते गए और एक घर बन गया, ऐसा घर जिसमें दुनिया में सबसे ज्यादा अपनापन है.’’
T 2776 - 10 YEARS OF THE BLOG .. ! BADUMBAAAAA .. ! nothing happens in this world on its own .. togetherness, love and resolve to remain happy and holding hands is the gift of nature, which all the Ef followed .. and they are the greatest contributor to this DAY ..🙏🙏🙏 pic.twitter.com/kE88bbSWxO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 16, 2018
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर आगे लिखा है कि उनके लिए हर दिन एक उत्सव है और प्यार प्रेम से जीया गया हर दिन ‘परम आनंद’ है.
वह कहते हैं, ‘‘ये केवल मेरा लगातार लिखते चले जाना नहीं है, बल्कि ये आपके अहसासों की गर्मजोशी का बने रहना भी है जब आप लोग मेरे लिखे का जवाब नहीं देते हो तो मुझे एक डर सा लगता है, जैसे कुछ खो गया है, ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल होता है, यह एक बड़ा कुनबा है, मेरे चाहने वालों और प्रशंसकों का यह कुनबा मेरे अपने परिवार का विशाल रूप ही है. यह कुनबा अपने आप में अब एक आकार ले चुका है, इसका अपना एक चरित्र है जो अपने आप में पूर्ण है, इसका अस्तित्व और लाखों लोगों का प्यार इसकी मजबूती है.’’
बिग बी लिखते हैं कि यह रिश्ता आने वाले सालों में भी ऐसे ही बना रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























