एक्सप्लोरर
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी आलिया भट्ट की बड़ी बहन, मां सोनी ने कहा- हमेशा से थी उसके लिए परेशान
आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहीं थी जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में अपनी किताब में खुलकर बात की है. अब इस पर उनकी मां सोनी राजदान ने कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी के लिए हमेशा परेशान रहा करती थीं.

शाहीन भट्ट ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में हाल ही में खुलकर बात की थी और अब उनकी मां और मशहूर अभिनेत्री सोनी राजदान ने कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी के लिए हमेशा परेशान रहा करती थीं. उन्होंने कहा कि वो हमेशा उनकी ताकत बनने की कोशिश करती रहीं हैं. एक इंटरव्यू में शाहीन ने अपनी किताब 'नेवर बीन (अन) हैप्पीअर' के बारे में बात की. इस किताब में शाहीन ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है जिसमें उन्हें कब डिप्रेशन हुआ और किस तरह से बचपन में घटी घटनाओं ने उन्हें अवसाद की ओर धकेला. ये सारी बातें लिखी गई हैं. भावनात्मक रूप से किस तरह से उन्होंने इस स्थिति को संभाला. इस सवाल पर सोनी ने बताया. "मैं एक मां हूं. बात चाहे आलिया की हो या शाहीन की. किसी भी वक्त अगर उन्हें कोई परेशानी हो रही है तो मैं ही वह हूं जिन पर इन सबका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है." कंगना की बहन रंगोली ने आलिया और उनकी मम्मी को कहा था विदेशी, अब सोनी राजदान ने दिया ये जवाब सोनी ने कहा. "मैं मां हूं और स्वाभाविक रूप से बच्चों के साथ भावनात्मक जुड़ाव काफी मजबूत है. इसलिए कई बार ऐसा भी होता है जब मैं परेशान होने की वजह से रातों में सो नहीं पाती हूं. खासकर. शाहीन के मामले में. मैं काफी परेशान थी क्योंकि इस कम उम्र में उस पर काफी कुछ गुजर रहा था."
सोनी ने कहा. "एक मां होने के नाते मुझे उस वक्त मजबूत होकर शाहीन की मदद करने और उसे ठीक करने के लिए सही निर्णय लेने की जरूरत थी. मैंने वही किया जो एक मां को करना चाहिए था. " सोनी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं. 60 साल की उम्र में भी 'राजी'. 'नो फादर्स इन कश्मीर' और 'योर्स ट्रूली' में बेहतर प्रदर्शन कर उन्होंने सबको चौंका दिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई 'योर्स ट्रूली' में सोनी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इसमें आहाना कुमरा. पंकज त्रिपाठी भी हैं. इनके अलावा फिल्म निर्माता महेश भट्ट भी इसमें एक स्पेशल किरदार को निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'कलंक' को लेकर बन रहे Memes, ट्रोल्स ने दिए ऐसे रिएक्शन फिल्म की कहानी एक मध्यम वर्गीय उम्र के औरत के इर्द-गिर्द घूमती है. इसकी कहानी एनी जैदी की शार्ट स्टोरी पर आधारित है. सोनी इसमें अपने उम्र के ही किरदार को निभा रही हैं. ऐसे में उनका कहना है कि फिल्म में मुख्य किरदार को समझना उनके लिए आसान था.
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सोनी ने कहा. "वह अकेली है. लेकिन मेरे लिए मीठी के बारे में सबसे दिल दुखाने वाला यह था कि उसे कभी भी अपना जीवन साथी चुनने का मौका नहीं मिला. अकेलेपन से हम सभी गुजरते हैं. यहां तक कि कम उम्र में भी. जब बच्चे पढ़ाई या काम के लिए अपने होमटाउन से एक नए शहर में जाते हैं. आसपास दोस्तों के होने के बावजूद. कहीं न कहीं आप अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं." Kalank Movie Review: इश्क के 'कलंक' से तबाह हुई जिंदगियों की दर्द भरी दास्तां है फिल्म
सोनी ने बताया. "वक्त के साथ-साथ आप इसका मुकाबला करना सीख जाते हैं. सबसे पहले खुद से खुद की दोस्ती जरूरी है." 'योर्स ट्रूली' की शूटिंग कोलकाता में चल रही है. सोनी राजदान को यह शहर इसके वृहद इतिहास के चलते काफी पसंद है.View this post on InstagramChristmas hugs are the best ????????♀️????????♀️????????♀️????????????❤️❤️❤️????????????
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























