Cannes 2025: भारत-पाक तनाव के बीच आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला, कान्स में शामिल नहीं होंगी एक्ट्रेस
Cannes Film Festival 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू नहीं करेगी. इसकी वजह जानकर आप भी एक्ट्रेस की तारीफ करेंगे.

Alia Bhatt not Attending Cannes Film Festival 2025: फिल्मी दुनिया का बड़ा त्योहार कान्स फिल्म फेस्टिवल ( Cannes Film Festival 2025) आज से शुरू हो रहा है. हाल ही में खबर आई थी कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि वो अभी कान्स में हिस्सा नहीं ले रही है. जानिए क्या है वजह....
कान्स में डेब्यू नहीं करेंगी आलिया भट्ट ?
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट के एक करीबी ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थी. लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है. इसकी वजह से देश पर काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में आलिया ने कान्स में जाना कैंसिल कर दिया है.
एक्ट्रेस के करीबी ने किया बड़ा खुलासा
सूत्र ने ये भी बताया कि, आलिया ने अभी के लिए अपनी एंट्री कान्स में कैंसिल की. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो इस फेस्टिवल में जाएंगी ही नहीं. क्योंकि ये 11 दिनों तक चलने वाला है. ऐसे में एक्ट्रेस बाद में अपने शेड्यूल के हिसाब से इस फेस्टिवल में शामिल होने पर विचार कर सकती हैं. बता दें कि अभी तक इस खबर पर आलिया भट्ट का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
इस फिल्म में नजर आई थीं आलिया भट्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थी. फिल्म में उनके साथ एक्टर वेदांग रैना नजर आए थे. फिल्म भाई-बहन की कहानी पर आधारित थी. लेकिन इससे एक्ट्रेस फैंस को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई. अब आलिया के पास ‘अल्फा’ के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जो जल्द ही फ्लोर पर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -
‘पाताल लोक 2’ के बाद चमकी जयदीप अहलावत की किस्मत, कई गुना बढ़ी नेटवर्थ, आंकड़े उड़ा देंगे होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























