(Source: Poll of Polls)
Video: पहले नहीं देखा होगा Alia Bhatt का ये रूप, बहन शाहीन भट्ट ने बर्थडे पर दिखाई झलक
Shaheen Bhatt Wish Alia Bhatt: आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनकी बड़ी बहन शाहीन भट्ट ने बड़े ही मजेदार अंदाज में विश किया है .

Alia Bhatt Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. इस बीच आलिया की बहन और बेस्ट फ्रेंड शाहीन भट्ट ने भी उन्हें बड़े खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. शाहीन ने आलिया संग बिताए अपने अनसीन मोमेंट्स की झलक फैंस को दिखाई है.
शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर आलिया संग अपने अनसीन मोमेट्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया के कई रूप देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में कहीं-कहीं तो आलिया बेहद क्यूट हरकतें करती भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा वीडियो में आलिया और शाहीन का बेहद प्यारा बॉन्ड भी देखने को मिला है.
शाहीन भट्ट ने आलिया के लिए लिखी ये खास बात
इस वीडियो को पोस्ट कर शाहीन ने अपनी लिटिल सिस्टर के लिए एक प्यारभरा नोट भी लिखा है. शाहीन ने कैप्शन में लिखा- मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट, मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरी बहन, मेरी सोलमेट, आई लव यू. हैप्पी बर्थडे मेरी हवाई, डरी हुई और हमेशा सावधान रहने वाली छोटी सी परी .
View this post on Instagram
वीडियो पर यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो में आलिया इतनी क्यूट लगी हैं कि यूजर्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं. एक यूजर ने लिखा है- आलिया जैसे चेहरे बना रही हैं वो बहुत क्यूट हैं. एक और यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है. ऐसी बहन पाना सौभाग्य की बात है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया- आलिया हमेशा से ही मूडी हैं. एक अन्य ने लिखा- ये इंटरनेट की सबसे प्यारी वीडियो है आज की. इस बहनचारे की सबसे बढ़िया चीज है कि इसमें कोई ड्रामा नहीं है. 


देर रात आलिया भट्ट ने किया बर्थडे सेलिब्रेशन
बात दें कि आलिया भट्ट ने 14 मार्च को देर रात अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन किया है. एक्ट्रेस के इस बर्थडे बैश में उनकी सास नीतू कपूर, पति रणबीर कपूर, बहन शाहीन भट्ट, मां सोनी राजदान समेत उनके कई करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. हालांकि इस दौरान उनकी बेटी राहा कपूर नजर नहीं आई. लेकिन इस दौरान रणबीर कपूर की टी-शर्ट उनकी बेटी राहा के छपे नाम का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के बर्थडे बैश में रणबीर कपूर ने पहनी राहा के नाम वाली टी-शर्ट, फोटोज हुईं वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























