जब राहा ने अपने पापा रणबीर कपूर को बना दिया था 'भट्ट', मम्मा आलिया भट्ट ने किया खुलासा
Alia Bhatt On Raha: आलिया भट्ट ने बेटी राहा को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि राहा ने एक बार रणबीर को पापा भट्ट कह दिया था.
Alia Bhatt On Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साल 2022 अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे. उसी साल उनकी बेटी राहा का जन्म नवंबर में हुआ था. आलिया और रणबीर अक्सर बेटी राहा के बारे में बात करते हैं. जब भी किसी इंटरव्यू में राहा के बारे में बात आती है तो दोनों ही बहुत एक्साइटमेंट के साथ उसके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं.आलिया ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक बार उसने रणबीर कपूर को पापा भट्ट कह दिया था. जिसे सुनकर वो चौंक गई थीं. साथ ही रणबीर और राहा की बॉन्डिंग के बारे में बात की.
आलिया जल्द ही करीना कपूर के शो वॉट विमेन वॉन्ट में आने वाली हैं. इस शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें आलिया करीना से बेटी राहा और और रणबीर के बारे में बात करती नजर आईं.
राहा बोलीं-पापा भट्ट
प्रोमो में करीना आलिया से कहती हैं कि आपने कपूर अपना सेकंड सरनेम एड किया है. इसके जवाब में आलिया ने कहा- आपको पता है राहा ने एक बार कहा था आलिया भट्ट और दूसरी बार कहा था पापा भट्ट था. ये सुनकर करीना भी कहती हैं Awww.
रणबीर हैं सुपर क्रिएटिव
आलिया ने आगे कहा कि जब राहा के प्लेटाइम की बात आती है तो रणबीर सुपर क्रिएटिव हो जाते हैं. उनके लेवल को मैं मैच ही नहीं कर सकती हूं. वो दोनों बहुत ही अच्छे से खेलते हैं.
आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन राहा के साथ अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. राहा अब जब भी अपने पेरेंट्स के साथ आती जाती है तो वो पैपराजी को देखकर स्माइल भी करती है. कई बार उसके एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया की फिल्म जिगरा जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिगरा में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से इश्क करते थे रतन टाटा, करना चाहते थे शादी, लेकिन अधूरी रह गई मोहब्बत