घर में काम करने वालों को बना दिया मालिक… बॉलीवुड एक्ट्रेस की दरियादिली देखिए
Alia Bhatt: आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वहीं वे काफी दरियादिल भी बताई जाती हैं. उन्होंने अपने हाउस हेल्प्स को अपने-अपने घरों का मालिक बना दिया था.

आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने अब तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
आलिया जहां काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं तो वहीं वे अपने स्टाफ का भी पूरा ख्याल रखती हैं और एक्ट्रेस काफी दरियादिल भी हैं. आलिया कथित तौर पर अपने करीबी स्टाफ सदस्यों, जिनमें उनके हाउस हेल्पर और ड्राइवर भी शामिल हैं, को अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने अपन हाउस हेल्पर्स को अपने-अपने घरों का मालिक भी बना दिया था. जानिए कैसे?
ड्राइवर-हाउस हेल्प को बनाया था अपने-अपने घरों का मालिक
स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने साल 2019 में अपने जन्मदिन पर अपने ड्राइवर और हाउस हेल्प सुनील और अमोल को 50-50 लाख रुपये का गिफ्ट दिया था. ये दो शख्स हैं जो 2012 से उनके साथ खड़े हैं. उन्हें परिवार की तरह मानते हुए आलिया ने कथित तौर पर दोनों को मुंबई के जुहू और खार इलाकों में अपने 1 BHK फ्लैट खरीदने के काबिल बना दिया था.
View this post on Instagram
आलिया को एक्स मैनेजर ने किया था चीट
आलिया जहां अपने स्टार के दिए दरियादिली रखती हैं तो उनकी एक एक्स मैनेजर ने उनके साथ धोखा भी किया था. दरअसल उनकी एक्स पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी ने कथित तौर पर भट्ट के प्रोडक्शन हाउस - इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ-साथ अभिनेत्री के पर्सनल अकाउंट से पैसों की हेराफेरी की थी.
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
इन सबके बीच आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' में शरवरी वाघ के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा वे संजय लीला भंसासी की लव एंड वॉर में भी बिजी हैं. इस फिल्म में वे अपने पति रणबीर कपूर और एक्टर विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान को 'किंग' के सेट पर लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका हुए रवाना, अब इतने महीने का लेना होगा ब्रेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















