पति रणबीर कपूर को छोड़ मां और बहन के साथ घूमने गईं आलिया भट्ट, वेकेशन की फोटोज हुईं वायरल
Alia Bhatt Vacation: आलिया भट्ट इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए गई हुई हैं. आलिया की बहन शाहीन ने बीच वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें वो अपनी मां, बहन और बॉयफ्रेंड के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट अपने काम से छुट्टी लेकर इन दिनों घूमने के लिए निकली हुई हैं. वो अपनी बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ वेकेशन पर आई हैं. आलिया के साथ पति रणबीर कपूर और बेटी राहा नजर नहीं आ रही हैं. शाहीन ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. जिसमें उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि वेकेशन पर भी आलिया अपना फिटनेस सेशन मिस नहीं कर रही हैं.
शाहीन ने गुरुवार को अपने वेकेशन की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. किसी में वो अपना लुक दिखा रही हैं तो किसी में फैमिली के साथ पोज दे रही हैं. एक वीडियो में तो आलिया भट्ट वर्कआउट करती हुई भी नजर आ रही हैं.
आलिया का क्यूट लुक
फैमिली फोटो में आलिया अपनी मां सोनी राजदान, बहन शाहीन और उनके बॉयफ्रेंड ईशान मेहरा के साथ पोज दे रही हैं. उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहनी है जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने हाथ में एक क्लच पकड़ा हुआ है और हाई बन बनाया हुआ है.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
शाहीन के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-इस पोस्ट के बारे में सब कुछ बहुत सुंदर है. दूसरे ने लिखा- अपनी बहन आलिया से कहो वो भी कुछ फोटोज पोस्ट करे. एक ने लिखा- क्यूट फैमिली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन गी हुई है. वो जल्द ही यशराज फिल्म्स की एल्फा में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ शार्वरी वाघ भी नजर आएंगी. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगी. लव एंड वॉर में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. आलिया आखिरी बार वसन बाला की फिल्म जिगरा में वेदांग रैना के साथ नजर आईं थीं. उसके बाद से उनका कोई नया प्रोजेक्ट नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler : परिधि की जासूसी करेगी तुलसी, मिहिर पर डोरे डालेगी नॉयना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















