Alia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने सोच लिया बेटे का नाम, एक्ट्रेस बोलीं- अभी बताऊंगी नहीं
Alia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट बेटी राहा की मां हैं. हाल ही में आलिया ने बेटे के नाम को लेकर रिएक्ट किया है. आलिया ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम सोचकर रखा है.

Alia and Ranbir Baby Boy Name: आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर के साथ शादी की है. आलिया और रणबीर ने 2022 में बेटी राहा का वेलकम किया. राहा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. राहा की क्यूटनेस पर फैंस दीवाने रहते हैं.
आलिया ने बताया था कि राहा नाम उनकी सास नीतू कपूर ने दिया है. इसका मतलब खुशी, खुशी, आजादी होता है. अब आलिया ने बेटी और बेटे के नाम को लेकर रिएक्ट किया है.
जय शेट्टी संग पॉडकास्ट में आलिया ने कहा कि राहा का नाम चूज करने से पहले उन्हें बेटे का एक नाम पसंद आया था.
आलिया ने कहा, 'मैं और रणबीर फैमिली ग्रुप में एक्साइटेड पेरेंट्स की तरह सभी से लड़का और लड़की के नाम का सजेशन ले रहे थे. हम लोग तैयार थे. हमने लड़का और लड़की का नाम फाइनल कर लिया था. बहुत सारे लड़का और लड़की के नाम थे. हमने एक लड़के का नाम पसंद किया था. हमने कहा था कि ये एक लड़के का अच्छा नाम है जो कि मैं आपको अभी नहीं बताने वाली हूं.'
View this post on Instagram
इसके बाद आलिया शर्माने लगीं. आगे आलिया ने कहा- 'फिर लड़की के नाम के लिए मेरी सास नीतू कपूर ने सजेस्ट किया कि राहा नाम कैसा होगा. ये नाम लड़के और लड़की दोनों पर अच्छा लगेगा. मुझे और रणबीर को राहा नाम अच्छा लगा. तो हमारे पास लड़का और लड़की का नाम तैयार था.'
वर्क फ्रंट पर आलिया को पिछली बार फिल्म जिगरा में देखा गया था. इस फिल्म में वो लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी भाई और बहन की कहानी पर बेस्ड है. लेकिन ये फिल्म चली नहीं. इस फिल्म को आलिया ने प्रोड्यूस भी किया था. अब आलिया के हाथ में दो फिल्में हैं. वो एल्फा और लव एंड वॉर में दिखेंगी. लव एंड वॉर में वो रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- बर्थडे पर व्हाइट लॉन्ग ड्रेस पहन 'परम सुंदरी' लगीं जाह्नवी कपूर, मीडिया संग काटा केक, देखें तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















