राहा के जन्म के बाद बदल गई हैं आलिया भट्ट, कहा- 'हर किसी का दर्द और आंसू इफेक्ट करता है'
Alia Bhatt On Raha's Birth: आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना मदरहु़ड एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद वे पहली जैस नहीं रहीं और बहुत बदल गई हैं.

Alia Bhatt On Raha's Birth: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने कान्स डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. कान्स के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से हर किसी का ध्यान खींच लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की जहां उन्होंने अपना मदरहु़ड एक्सपीरियंस शेयर किया. आलिया भट्ट ने कबूल किया कि बेटी राहा कपूर के जन्म के बाद वे बहुत बदल गई हैं.
आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को एक्टर रणबीर कपूर से शादी रचाई थी. इसी साल नवंबर महीने में उन्होंने अपनी बेटी राहा को जन्म दिया था. ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने मां बनने के बाद खुद में आए बदलावों पर बात की. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मेरा दिल पूरी तरह से खुला हुआ है. एक सेंसिटिविटी है जिसे आप अपनी इशारे से नहीं समझ सकते. मुझे लगता है कि मैं वही इंसान नहीं हूं जो मैं मां बनने से पहले थी.'

'कोई शख्स था जो बस चला गया'
आलिया भट्ट ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि नैचुरली बहुत कुछ बदल जाएगा बिना मेरे ये सोचे कि ठीक है, अब मैं मां बन गई हूं. मैं अलग तरह से सोचती हूं. पहली चीजें हैं जो मैंने नोटिस कीं. ऐसा लगा जैसे कोई शख्स था जो बस चला गया और फिर मैं सोचने लगी कि मैं कौन हूं? ये नया इंसान कौन है? मैं न्यू मॉम्स के साथ साइलेंट बातचीत कर सकती हूं और वे ठीक वही समझ जाएंगी जो मैं कहना चाहती हूं. उनका ख्याल और उनकी मौजूदगी हमेशा मेरे साथ रहती है.'
![]()
'हर किसी का दर्द, आंसू, आपको इफेक्ट करते हैं'
एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं- 'आप अक्सर अपने बारे में नहीं सोचते. यही सबसे बड़ी चीज है जो बदल गई है. आप उस एक शख्स के लिए और फिर बाकी सभी के लिए बाहरी हो जाते हैं. हर किसी का दर्द, आंसू, आपको इफेक्ट करते हैं जैसे कि ये आपके बच्चे का दर्द और आंसू हैं. आप दुनिया को अपने बच्चे के नजरिए से देखते हैं. आप पूरी तरह से खुले हैं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























