पहलगाम आतंकी हमले के चलते टली अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग, अब अलग लोकेशन तलाश रहे मेकर्स
Akshay Kumar Film Shoot Postponed: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म की शूटिंग रुक गई है जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमले को बताया जा रहा है. अब मेकर्स फिल्म की शूटिंग अलग लोकेशन पर करेंगे.

Akshay Kumar Film Shoot Postponed: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में हैं. इसके बाद एक्टर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें से ही एक उनकी कॉमेडी फिल्म वेलकम की फ्रेंचाइजी 'वेलकम टू द जंगल' भी है. पहले खबरें थीं कि पैसों की कमी के चलते अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग रुक गई है. लेकिन अब इसकी वजह पहलगाम आतंकी हमले को बताया जा रहा है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग पिछले महीने रोक दी गई थी. रिपोर्ट में लिखा है- ''वेलकम टू द जंगल' की 70 पर्सेंट शूटिंग पहले ही हो चुकी है. बाकी 30 पर्सेंट शूटिंग कश्मीर में होनी थी, लेकिन पहलगाम हमले की वजह से प्लान आगे बढ़ा दिया गया.'
View this post on Instagram
कश्मीर में नहीं होगी अब फिल्म की शूटिंग
सोर्स के हवाले से आगे लिखा गया है- 'फिल्म का पूरा शेड्यूल तय था, जिसमें हेलीकॉप्टर, 250 से ज्यादा घोड़े और 1200 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे. लेकिन, सब कुछ पटरी पर है, सभी 34 एक्टर्स एक्साइटेड हैं और आखिरी मैराथन शेड्यूल शुरू करने के लिए तैयार हैं और बारिश के बाद एक अलग लोकेशन पर इसकी शुरुआत करेंगे.'
पहले किए गए थे ये दावे
पहले दावा किया गया था कि पैसों की कमी की वजह से पिछले 6 महीनों में 'वेलकम टू द जंगल' के लगभग 2 से 3 शेड्यूल कैंसिल हो चुके हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया था- 'ये फिल्म अब डेढ़ साल से फ्लोर पर है. एक्टर्स और उनके स्टाफ को बकाया न देने के भी मसले हैं. ओरिजनली कास्ट किए गए कुछ एक्टर्स फिल्म छोड़ चुके हैं और बाकी अभी भी फ्रेंचाइजी के प्यार के लिए सपोर्ट कर रहे हैं.'
'वेलकम टू द जंगल' की स्टार कास्ट
'वेलकम टू द जंगल' को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन और दिशा पटानी समेत 34 कलाकार नजर आएंगे.
Source: IOCL






















