Selfiee: 'मेरी जिंदगी से जुड़ा ये कैरेक्टर', अक्षय कुमार ने 'सेल्फी' के BTS वीडियो में कही बड़ी बात
Selfiee BTS Video: एक्टर अक्षय कुमार आने वाले समय में फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं. इस बीच 'सेल्फी' के बीटीएस वीडियो में अक्की ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बड़ी बात कही है.

Akshay Kumar On Selfiee: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने बिंदास अंदाज के लिए अक्की काफी जाने जाते हैं. इतना ही फैंस को भी अक्षय की फिल्मों के बेसब्री से इंतजार रहता है. आने वाले समय में अक्षय कुमार डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) में नजर आएंगे. इस बीच 'सेल्फी' का बीटीएस वीडियो साोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी कुमार फिल्म में अपने कैरेक्टर को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं.
'सेल्फी' के किरदार को लेकर बोले अक्षय
शनिवार को अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. अक्की का ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म 'सेल्फी' का बीटीएस वीडियो है. इस वीडियो में अक्की फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने पर आप पाएंगे की अक्षय कुमार ये कह रहे हैं कि- 'सेल्फी' में विजय कुमार का किरदार मेरी पर्सनल लाइफ से काफी मिलता-जुलता है. जिसका अंदाजा ट्रेलर देखने से लग ही गया होगा. कैसे एक एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काम करता है और फैमिली के साथ डील करता है, वो आपको विजय कुमार के रोल में दिखेगा.'
वीडियो में 'सेल्फी' के डायरेक्टर राज मेहता भी अक्की और विजय कुमार के रोल की आपस में तुलना करते नजर आ रहे हैं. दूसरी और अक्षय कुमार इमरान हाशमी को लेकर कहते हैं कि- 'इमरान के साथ पहली बार काम कर रहा हूं, ये ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन हमेशा एक जैसे दिखते हैं.'
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है 'सेल्फी'
बीता साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए बिल्कुल भी खास नहीं गुजरा है. ऐसे में अब फिल्म 'सेल्फी' से अक्की को काफी ज्यादा उम्मीद हैं. बात की जाए 'सेल्फी' (Selfiee) की रिलीज के बारे में तो बता दें 24 फरवरी को अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर 'सेल्फी' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें- OMG!!! रुबीना दिलैक के चेहरे का हुआ इतना बुरा हाल, एक्ट्रेस भी खुद को नहीं पहचान पा रहीं, देखें फोटोज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















