व्हाइट शेरवानी में नवाब बनकर रैंप पर उतरे अक्षय कुमार, लुक से लूटी महफिल, यूजर्स बोले - ‘बॉलीवुड की बेस्ट वॉक’
Akshay Kumar Ramp Walk Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इंडिया कोचर वीक 2025 में शानदार रैंप वॉक की. जिसके कई वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

इन दिनों दिल्ली में इंडिया कोचर वीक 2025 चल रहा है. जिसमें कई बेहतीन मॉडल्स के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. वहीं शो के तीसरे दिन बॉलीवुड के खिलाड़ी ने इस इवेंट में अपनी वॉक से महफिल लूटी. रैंप पर अक्षय का नवाबी लुक देखने को मिला. जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक्टर के कई वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
व्हाइट शेरवानी पहन रैंप पर उतरे अक्षय कुमार
इंडिया कोचर वीक 2025 में अक्षय कुमार फाल्गुनी शेन पीकॉक के इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन में रैंप पर उतरे. एक्टर ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. उनका ये लुक काफी क्लासिक और रॉयल लग रहा था. वहीं अक्षय ने सिर्फ अपने नवाबी लुक ही नहीं बल्कि वॉक से भी फैंस को खूब दिल जीता. सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
View this post on Instagram
अक्षय की वॉक पर लट्टू हुए फैंस
अक्षय कुमार के इन वायल वीडियोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही कमेंट सेक्शन में एक्टर की प्रशंसा भी करते दिखे. एक यूजर ने तो ये तक कह डाला कि ये बॉलीवुड की बेस्ट वॉक है. तो किसी ने कहा कि अक्षय बहुत ही कमाल लग रहे हैं. एक्टर के कई वीडियो Instant Bollywood ने भी अपने पेज पर शेयर किए हैं.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी. जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, समेत कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. अब एक्टर ‘भूत बंगला’ समेत कई बिग बजट की फिल्मों में नजर आएंगे. उनकी पाइपलाइन में ‘हेरा फेरी 3’ भी है. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
बूढ़ी हो रही हो कब कर रही हो शादी? फैन के सवाल पर जरीन खान बोलीं- 'आजकल 2 से 3 महीने से ज्यादा...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















