एक्सप्लोरर
INSTAGRAM पर अक्षय कुमार का धमाल, फॉलोअर्स 20 मिलियन के पार
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर हो गए हैं. उन्होंने इस खुशी को जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ फॉलोअर हो गए हैं. उन्होंने इस खुशी को जाहिर करते हुए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है. इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में 'राउडी राठौड़' के अभिनेता अक्षय ने एक वीडियो साझा किया है. अक्षय ने कहा, "हैरान हूं कि मैं किस चीज का जश्न मना रहा हूं. आपके साथ इस बात को साझा कर खुश हूं कि हम अब दो करोड़ लोगों का परिवार हो गए हैं. मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. हमने यह उपलब्धि हासिल की है."
अभिनेता को उनकी आगामी फिल्म 'गोल्ड' में देखा जाएगा, जो खेल पर आधारित है. कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है. इसमें अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं, वहीं टेलीविजन कलाकारा मौनी रॉय 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड में पदार्पण करने जा रही हैं. यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है. 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























