एक्सप्लोरर
साइबर सेल के पास शिकायत लेकर पहुंचे अक्षय कुमार, तनुश्री दत्ता से जुड़ा है मामला
तनुश्री दत्ता मामले से जुड़ा अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसके चलते उन्होंने मुंबई साइबर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करवाई है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है. अक्षय कुमार का आरोप है कि किसी ने उनकी वीडियो को एडिट कर के यूट्यूब पर अपलोड किया है, जिससे उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने शनिवार को मुंबई की साइबर पुलिस को एक कंप्लेंट की है. अपनी शिकायत में अक्षय ने कहा कि एक इवेंट में उनसे एक सवाल किया गया किसी अन्य अभिनेत्री को लेकर, लेकिन जो हिस्सा यूट्यूब पर शेयर किया गया है उसमें एडिटिंग की गई है. एडिटिंग के जरिए वीडियो में दूसरी एक्ट्रेस के नाम की जगह तनुश्री दत्ता का नाम जोड़ दिया गया. साथ ही अक्षय ने इस मामले की शिकायत यूट्यूब को भी दी है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए कहा था कि बॉलीवुड में उनका किसी ने समर्थन नहीं किया. उन्होंने अक्षय कुमार और रजनीकांत का नाम लेते हुए कहा था कि इंडस्ट्री की बड़े नाम अभी भी नाना पाटेकर के साथ काम कर रहे हैं. हालांकि इसे लेकर अक्षय कुमार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया. जिसके चलते उनका एक वीडियो सर्कुलेट किया जा रहा था. इसी को लेकर उन्होंने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.Mumbai: Akshay Kumar on Saturday filed a complaint to cyber police stating that during an event he was asked a question on an actress but the part uploaded on YouTube was edited&actress' name was replaced with Tanushree Dutta. Complaint also filed with YouTube. Investigation on. pic.twitter.com/z2UIlkBRBC
— ANI (@ANI) October 8, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















