'2.0' को मिली 'बाहुबली 2' की रिलीज डेट, क्या रजनीकांत दोहरा पाएगें इतिहास?
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल की सबसे चर्चित फिल्म '2.0' का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल की सबसे चर्चित फिल्म '2.0' का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. लेकिन इस बार फिल्म को जो रिलीज डेट मिली है वो काफी दिलचस्प है क्योंकि पिछले साल ये तारीख मिली थी 'बाहुबली 2' को.
'बाहुबली 2' की सफलता से तो सभी रूबरू हैं. अब '2.0' 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. फिल्म की पहली रिलीज डेट की बात करें तो वो 26 जनवरी तय की गई थी लेकिन इसी के साथ अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'पैडमैन' भी रिलीज होने वाली है जिसके कारण एक फिल्म की रिलीज का टलना को तय ही था.
नई रिलीज डेट 27 अप्रैल रखी है. वहीं बात करें 'बाहुबली 2' की तो इसी साल ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी. हालांकि, फैंस का फिल्म देखने का इंतजार तो बढ़ ही गया है लेकिन नई रिलीज को लेकर थोड़ उत्साह तो जरूर बढ़ने वाला है. फिल्म रजनीकांत और अक्षय कुमार की और रिलीज 'बाहुबली 2' के करीब की. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी क्या इतिहास दोहराया जाता है या नहीं. 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड्स को धुआं कर दिया था. फिल्म ने 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम कर ली थी. इस फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. '2.0' में अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ एमी जैकसन भी हैं. वहीं बात करें 'पैडमैन' की तो इस फिल्म को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं, हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है.#Baahubali2: 28 April 2017...#2Point0: 27 April 2018... Will history repeat itself?
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 2, 2017
Akshay Kumar, Sonam Kapoor and Radhika Apte... Here’s the new poster of #Padman... R Balki directs...26 Jan 2018 release. pic.twitter.com/pPzrOg2hh5 — taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2017
Source: IOCL






















