एक्सप्लोरर
रोका सेरेमनी के बाद पहली बार निक जोनास के साथ दिखीं प्रियंका चोपड़ा, यहां हैं ब्रंच डेट की तस्वीरें
कुछ दिनों पहले ही मुंबई से शूटिंग खत्म कर प्रियंका यूएस रवाना हुईं. कल ये दोनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर साथ में ब्रंच के लिए पहुंचे.

नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को कल लॉस एंजेलिस में स्पॉट किया गया. ये दोनों यहां ब्रंच डेट के लिए पहुंचे थे. निक जोनास के इंडिया से जाने के बाद प्रियंका के साथ उनकी ये पहली तस्वीर है. कुछ दिनों पहले ही मुंबई से शूटिंग खत्म कर प्रियंका यूएस रवाना हुईं. कल ये दोनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर साथ में ब्रंच के लिए पहुंचे. इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ब्लैक शर्ट और डेनिम में दिखीं. वहीं निक जोनास पैंट और शर्ट पहने हुए थे. इन दोनों की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि इसी महीने 18 अगस्त को मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर पर रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया. यहां प्रियंका और निक दोनों ने पारंपरिक तरीके से एक दसूरे के साथ पूजा-अर्चना भी की. इस मौके पर निक जोनास के पैरेंट्स भी मौजूद रहे. सेरेमनी खत्म होने के बाद निक और प्रियंका दोनों ने एक ही तस्वीर को अपने-अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अपने चाहने वालों से इंट्रोड्यूस कराया.
निक जोनास ने इसी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- फ्यूचर मिसेज जोनास. My heart. My love. इसके साथ निक जोनास ने हिंदी में लोकेशन मुंबई भी डाला.
ऐसी खबरें हैं कि इसी साल ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. फिलहाल इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























