छोटी उम्र में बड़ी सक्सेस, फिर जवानी में 'बदमाशियां', ऐसी रही है आदित्य नारायण की जर्नी
आदित्य नारायण 6 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. आदित्य नारायण ने कई पॉपुलर रियलिटी शोज को जज किया है. आइए नजर डालते हैं आदित्य की जर्नी कैसी रही है.

आदित्य नारायण दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं. आदित्य सिंगर और होस्ट हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज को होस्ट किया है. आदित्य नारायण क नाम 6 अगस्त 1987 को हुआ. आदित्य को लोग सिंगर और होस्ट के तौर पर जानते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि उन्होंने एक एक्टर के तौर पर जर्नी शुरू की थी.
चाइल्ड एक्टर के तौर पर बटोरी थी सुर्खियां
आदित्य नारायण ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरुआत की थी. उन्होंने रंगीला, परदेस और जब प्यार किसी से होता है जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी. चाइल्ड एक्टर के तौर पर आदित्य को बहुत पसंद किया गया था. उनकी एक्टिंग भी सराही गई. आदित्य ने बचपन में ही पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी. हालांकि, एक्टिंग में ये सक्सेस वो बरकरार नहीं रख पाए. हीरो के तौर पर उन्होंने 2010 में शापित में काम किया. इसके अलावा वो फिल्म 22 डेज में भी दिखे. लेकिन ये फिल्में चली नहीं.
View this post on Instagram
विवादों में रह चुके हैं आदित्य नारायण
आदित्य नारायण कई बार विवादों में भी रह चुके हैं. एक बार उनकी एयरपोर्ट स्टाफ के साथ लड़ाई हो गई थी. 2017 में उन्होंने एक एयरपोर्ट पर स्टाफ के साथ गलत तरीके से व्यवहार किया था. उनका वीडियो वायरल हो गया था. आदित्य को गाली-धमकी देते हुए देखा गया था.
इसके अलावा आदित्य तब विवादों में आए थे जब उन्होंने अलीबाग को लेकर अपमानजनक कमेंट किया था. इसके बाद उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी. एक बार तो आदित्य ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में दर्शक का फोन छीन लिया था और फेंक दिया था. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
बता दें कि आदित्य ने सा रे गा मा पा चैलेंज, सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स, खतरों के खिलाड़ी 9, किचन चैम्पियन, खतरा खतरा खतरा, इंडियन आइडल 15, सुपरस्टार सिंगर 2 जैसे तमाम शोज में काम किया है.
ये भी पढ़ें- The Great Indian Kapil Show: कौन सा एपिसोड सुपरहिट, किसे मिली सबसे कम व्यूअरशिप, कपिल शर्मा के शो का रिपोर्ट कार्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















