एक्सप्लोरर
'उरी' को लेकर निर्देशक ने किया खुलासा, फिल्म से 'हाउज द जोश' डायलॉग बदलने के लिए कहा गया था
फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने हाल ही में खुलासा किया है कि इस फिल्म की सबसे लोकप्रिय लाइन 'हाउज द जोश' को पहले फिल्म से हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन बाद में उन्होंने इसे फिल्म में रखने का फैसला किया.

फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की पंक्ति 'हाउज द जोश' हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शकों के दिमाग में घर कर गई है. जबकि फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि शूटिंग के दौरान एक समय अभिनेता विक्की कौशल से मिले सुझाव के बाद वह इस पंक्ति को बदलने के बारे में सोच रहे थे. उस वाकये को याद करते हुए धर ने कहा, "हमने पहले म्यांमार दृश्य के दौरान 'हाउज द जोश' पंक्ति शूट की थी. दो मिनट बाद जब कैमरा रोल हुआ तो विक्की मेरे पास आया और उसने मुझसे इस पंक्ति को बदलने के लिए कहा, क्योंकि उसे लगा कि कहीं न कहीं वो भावना नहीं आ रही है. मैंने उसे अपनी टीम को प्रेरित करने के बारे में बताया जैसा सेना के कमांडर किया करते हैं, जिसके बाद उसे कोशिश करने के लिए बोला गया."
एक कार्यक्रम में निर्देशक ने कहा, "मुझे अभी भी याद है जब विक्की ने पहली बार यह पंक्ति कही, हमारी टीम के 30 सदस्यों के इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो गए." निर्देशक ने कहा कि यह एक ऐसी याद बन चुकी है, जो मुझसे जुड़ गई है. जब धर ने 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की कहानी लिखनी शुरू की थी और विहान के किरदार के हिस्से के संवाद लिखे थे तब उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि यह इतना बड़ा हिट हो जाएगा.View this post on Instagram
आपको बता दें कि विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के करीब है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म 2016 में उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी हैं.View this post on InstagramWhat a CRAZY night!!🤣🤣🤣 #FavouritesForever ❤️❤️❤️ #TeamUri #UriBaba 😁
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























