‘रेस 3’ के प्रमोशन पर बोले सलमान- फिल्म में एक्शन असली लगना चाहिए, मजाक नहीं
ये फिल्म इसी महीने 15 जून को रिलीज होने वाली है.

मुंबई: फिल्म ‘ रेस 3’ में एक बार फिर एक्शन हीरो की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सलमान खान का कहना है कि एक्शन दृश्यों का वास्तविक दिखना जरूरी है और अगर ऐसा ना हो तो लोग आप पर हंसते हैं. सलमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि कई बार एक्शन सीन काफी मुश्किल होते हैं. जब आप इन्हें वास्तविक रखने की कोशिश करते हैं , तो दर्शक पुरानी फिल्मों से इसकी तुलना करने लगते हैं ... इसलिए हमें सतर्क भी रहना पड़ता है.

अभिनेता ने कहा, ‘‘एक्शन को असली एवं मुमकिन दिखना चाहिए. हास्यास्पद नहीं लगना चाहिए और हम इसमें आपको हंसा नहीं सकते. शारीरिक तौर पर भी इसमें परिश्रम एवं कड़ी मेहनत लगती है. अगर आप उसके शारीरिक रूप से संभव होने के तथ्य पर ध्यान नहीं देंगे और असंभव एक्शन करेंगे तो लोग आप पर हंसेंगे.

फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर , बॉबी देओल , साकिब सलीम , जैकलिन फर्नांडीस और डेजी शाह भी हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया. गाने भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. ये फिल्म इसी महीने 15 जून को रिलीज होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























