नसीरुद्दीन शाह से रणबीर कपूर तक को एक्टिंग सिखाने वाले गुरू रोशन तनेजा का निधन
नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, ओम पुरी से लेकर इमरान हाशमी, रणबीर कपूर, जैसे बॉलीवुड और थिएटर से जुड़े सैंकड़ों कलाकारों को अभिनय की तालीम देने वाले एक्टिंग गुरू रोशन तनेजा का निधन हो गया है.

मुंबई: नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, ओम पुरी, मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, गोविंदा, माधुरी दीक्षित, आमिर खान, संजय सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, इमरान हाशमी, रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड और थिएटर से जुड़े सैंकड़ों कलाकारों को अभिनय की तालीम देने वाले एक्टिंग गुरू रोशन तनेजा का शुक्रवार की रात 9.30 बजे मंबई में अपने ही घर में सोते वक्त नींद में निधन हो गया. रोशन तनेजा के देहांत की पुष्टि खुद उनके बेटे रोहित तनेजा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान की.
रोशन तनेजा की उम्र 87 साल थी. उनका अंतिम संस्कार मुम्बई के सांताक्रूज स्थित श्मशान गृह में आज शाम 4.30 बजे किया जाएगा.
Late last night came the sad news that @RoshanTaneja passed away.He was my Guru at FTII and the only person whos feet I touched.I was privileged to be trained in Acting by https://t.co/TDtYgGxmLh deepest condolences to Didi and the family. RIP Taneja Sir
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) May 11, 2019
रोहित तनेजा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उनके पिता रोशन तनेजा को पैन्क्रिएटिक (अग्नाशय) कैंसर था, जिसके बारे में तीन महीने पहले ही पता चला था और डॉक्टर ने कह दिया था कि वो 3-6 महीने से ज्यादा समय तक जीवित रह पायेंगे. रोहित ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "ऐसे में हमें इस बात का संतोष है कि पापा की मौत नींद में अपने ही घर में शांतिपूर्वक ढंग से हुई." रोहित ने आगे कहा, "पापा इस उम्र में भी काफ़ी सक्रिय थे और वो हमेशा कहा करते थे कि द शो मस्ट गो ऑन. ऐसे में मैं उनकी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा."
A very sad day for me. My guru Shri Roshan Taneja expired yesterday. I owe my career to him. RIP pic.twitter.com/XpdCLpR367
— rakesh bedi (@bolbedibol) May 11, 2019
जाने-माने टीवी, फिल्म और थियेटर एक्टर राकेश ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "वो मेरे लिए बहुत बड़े प्रेरणास्रोत थे. हालांकि मैंने एफटीटीआई से एक्टिंग का प्रशिक्षण हासिल किया था, मगर उनसे एक्टिंग सीखते वक्त मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं सबकुछ एक नये और बेहतर अंदाज में सीख रहा हूं. वो मेरे लिए सबकुछ थे."
#RoshanTaneja passed away last night. With him ended an illustrious era spanning more than five decades-the greatest teacher of method acting we ever had- the revered guru to no less than four generations of brilliant actors. Rest in peace Sir. pic.twitter.com/21G0ZLbqcZ
— Atanu Ghosh (@atanugsh) May 11, 2019
रोशन तनेजा को फिल्म ऐंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीटीआई) के संस्थापक सदस्य के तौर पर भी जाना जाता है. यहां पर वो कई सालों तक वो एक्टिंग डिपार्टमेंट के हेड टीचर के तौर पर भी कार्यरत रहे. इसके बाद उन्होंने 'रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग' की शुरुआत की जिसके तहत उन्होंने बॉलीवुड के कई नामचीन लोगों को अभिनय सिखाया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























