Ideas of India 4.0: कृति खरबंदा को इंस्टाग्राम पर आते हैं आपत्तिजनक फोटोज, सोशल मीडिया की ताकत पर बोले सायरस ब्रोचा
Ideas of India Summit 2025: एबीपी आईडियाज ऑफ इंडिया समिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और कॉमेडियन सायरस ब्रोचा ने सोशल मीडिया की पावर पर अपनी राय दी है. कृति ने सोशल मीडिया को अच्छा मीडियम बताया.

Ideas of India Summit 2025: ये दौर सोशल मीडिया का है जहां लोग राय भी देते हैं और ट्रोल भी करते हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ नियमों को मानना भी जरूरी है और ऐसा ना करने पर खम्याजा भी भुगतना पड़ सकता है. एबीपी आईडियाज ऑफ इंडिया समिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और कॉमेडियन सायरस ब्रोचा ने सोशल मीडिया की पावर पर अपनी राय दी है.
क्या पब्लिक फिगर्स के लिए सोशल मीडिया जरूरी हैं? इस सवाल पर कृति खरबंदा ने जवाब 'हां' में दिया. उन्होंने कहा- 'हां बिल्कुल बहुत जरूरी है. क्योंकि मुझे लगता है कि कोई भी चीज बेचने के लिए, चाहे वो एक्टर है जो काम की तलाश कर रहा है, तो उसके लिए सोशल प्रेजेंस होना चाहिए. सोशल मीडिया बहुत अच्छा मीडियम है लोगों से जुड़ने के लिए.'
'अगर आपका मनपसंद शो नहीं है तो मत देखो'
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवादित मामले को लेकर बात करते हुए सायरस ब्रोचा ने कहा- 'इंडिया में दो शब्द ओवर रूल हो गए हैं- परंपरा और संस्कृति. ये परंपरा कहां से शुरू होती है और किसकी संस्कृति है पता नहीं. क्योंकि आपके और मेरे ट्रेडिशन में फर्क है. अगर आपको फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन चाहिए तो आपको सबको ये हक देना होगा. ये रोस्ट शो है, वो भी मजाक कर रहे थे यार. अगर आपका मनपसंद शो नहीं है तो मत देखो. लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें आम अपराधियों की तरह ट्रीट करना चाहिए और उनका करियर रोक देना चाहिए.'
'डीएम पर आपत्तिजनक फोटोज भेजते हैं'
कृति खरबंदा ने रोस्टिंग और इंसल्ट कॉमेडी पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है कि मेरी खुद की लाइफ में इतने मसले हैं. देश में ऐसी बहुत सी चीजें हो रही हैं जो हमारा अटेंशन डिजर्व करती हैं और उन्हें नहीं मिल रहा. कई बार लोग आपको डीएम पर आपत्तिजनक फोटोज भेजते हैं, टैग करते हैं. कई बार आप इस तरह के स्टफ में टैग होते हैं जिसमें आप नहीं होना चाहते. बहुत डिस्टर्बिंग होता है, तो आप सबसे अच्छी चीज ये कर सकते हैं कि उसे इग्नोर करें. खामाखा अटेंशन देकर आप उन्हें पावर देते हैं कि वो अहम हैं. वो इस काबिल नहीं है, जिसे एनर्जी की जरूरत है आप वहां अटेंशन दें ना.'
ये भी पढ़ें: Ideas of India 4.0: आमिर खान ने अपनी फिल्मों के सिलेक्शन पर की बात, बोले- 'मैं एंटरटेनर हूं, सोशल टीचर नहीं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























