Abhishek Bachchan at Airport: भांजी नव्या और मां जया बच्चन संग एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या नहीं दिखीं साथ
Abhishek Bachchan at Airport: अभिषेक बच्चन को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनकी मां जया बच्चन और भांजी नव्या साथ थीं.

Abhishek Bachchan at Airport: अभिषेक बच्चन सोमवार को हुई मैडॉक की पार्टी में देखा गया. इस पार्टी के बाद वो एयरपोर्ट पर नजर आएं. अभिषेक बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर उनकी मां जया बच्चन और भांजी नव्या नवेली नंदा भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल है. इस दौरान अभिषेक के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या नजर नहीं आईं.
वीडियो में देखा गया कि पहले अभिषेक बच्चन गाड़ी से निकलते हैं. फिर वो अपनी मां और भांजी का इंतजरा करते हैं. तीनों को एक साथ एयरपोर्ट के अंदर जाते देखा जाता है. अब ये तीनों किसी वेकेशन के लिए गए हैं या फिर किसी प्रोफेशनल काम के लिए इसे लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

अभिषेक को इस दौरान हुडी जैकेट पहने देखा गया. वहीं जया बच्चन ब्लू कलर की शर्ट और जींस पहने नजर आईं. वहीं नव्या नवेली नंदा का अंदाज थोड़ा बदला बदला नजर आया. नव्या ने नया हेयरस्टाइल लिया है. उनके शॉर्ट हेयर काफी जंच रहे थे. वहीं साथ में उन्होंने चश्मा भी लगाया था. उन्होंने फुल स्लीव टीशर्ट के साथ जींस कैरी की थी. वहीं हाथ में जैकेट पकड़ी हुई थी.
बता दें कि हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था. वो दिग्गज एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट में गई थीं. इस दौरान एक महिला ने उनके कंधे पर हाथ रखा. जिसके बाद वो गुस्से में आ गई थीं. जया ने उस महिला का हाथ पकड़कर झटक दिया था. सोशल मीडिया पर जया को काफी ट्रोल किया गया था.
वर्क फ्रंट पर अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म बी हैप्पी में देखा गया. वहीं उनकी भांजी नव्या ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























