ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक का पुराना वीडियो वायरल, कार्तिक-रणबीर को दी थी शादी पर ऐसी सलाह
Abhishek Bachchan Video: ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है. इसमें वे कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर को शादी पर सलाह दे रहे हैं.
Abhishek Bachchan Video: बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें सुर्खियों में है. दोनों ने तलाक तो नहीं लिया है लेकिन इस तरह के कयास लगाए जा रहे है कि इस स्टार कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों अपने कदम तलाक की ओर बढ़ा रहे हैं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के बाद भी दोनों एक साथ नजर नहीं आए थे. इसके बाद से कपल की तलाक की अफवाहें उड़ने लगी. इसी बीच अब अभिषेक बच्चन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर को शादी पर सलाह दे रहे हैं. हालांकि आपको बता दे कि तीनों एक्टर्स का ये वीडियो पुराना है.
अभिषेक-रणबीर-कार्तिक तीनों दिखें साथ
TBT- Abhishek giving marriage advice to RK & Kartik
byu/Suspicious_Vehicle_9 inBollyBlindsNGossip
एक पुराने वीडियो में अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर तीनों एक्टर्स एक साथ नजर आ रहे हैं. अभिषेक बीच में खड़े हुए हैं जबकि उनके अगल-बगल रणबीर और कार्तिक आर्यन हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, अभिषेक को रणबीर कपूर को शादी पर सलाह देने के लिए कहा जाता है.
रणबीर कपूर को दी थी ऐसी सलाह
इस पर अभिषेक कहते हैं कि, 'उसे सलाह की जरूरत नहीं है. देखिए, उसने शादी करने का फैसला किया. उसने आलिया से शादी की क्योंकि वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं. और ये चीज ही सबसे ज्यादा मायने रखती है. एक-दूसरे से प्यार करें. एक-दूसरे का सम्मान करें. यही मायने रखता है'.
कार्तिक आर्यन के लिए कही ऐसी बात
अभिषेक जब रणबीर को सलाह दे रहे होते हैं तब रणबीर उन्हें बीच में टोकते हुए कहते है कि, उन्हें कार्तिक आर्यन को भी शादी की सलाह देनी चाहिए. इस पर अभिषेक से पहले कार्तिक कहते हैं कि, 'वह तो बोल रहे थे कि शादी ही मत करो'. कार्तिक की बात सुनकर अभिषेक और रणबीर हंसने लगते हैं. इसके बाद अभिषेक कहते हैं कि, 'हम वाकई भाई-भाई हैं. हम अपना खुद ख्याल रखते हैं'.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















