'कभी-कभी मुझ पर चिल्ला पड़ती हैं...', तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने पर आमिर खान का खुलासा
Aamir Khan-Kiran Rao Divorce: आमिर खान का तलाक के बाद किरण राव के साथ काम करने को लेकर कहना है कि वे उनके साथ एंजॉय करते हैं. वे लकी हैं क्योंकि किरण उनकी जिंदगी में आईं और वे उनकी फैमिली की तरह है.

Aamir Khan-Kiran Rao Divorce: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फिल्म 9 मार्च को पर्दे पर उतरने के लिए तैयार है. 'लापता लेडीज' के जरिए आमिर खान ने किरण राव के साथ तलाक के बाद पहली बार किसी फिल्म में काम किया है. ऐसे में डिवोर्स के बाद एक्स वाइफ के साथ काम करने को लेकर आमिर खान ने अपनी राय रखी है.
न्यूज18 इंडिया चौपाल में बात करते हुए आमिर खान से जब ये पूछा गया कि तलाक के बाद किरण के साथ काम करना कैसा था, तो एक्टर ने कहा, 'क्या किसी डॉक्टर ने कहा है कि जब तलाक होता है, तो आप फौरन दुश्मन बन जाते हैं. मुझे लगता है कि मैं लकी हूं क्योंकि किरण मेरी जिंदगी में आईं.'
View this post on Instagram
'हम एक फैमिली की तरह हैं...'
किरण और अपने रिश्ते पर बात करते हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा- 'हमारा सफर बहुत सैटिफाइंग रहा और हमने पर्सनली और प्रोफेशनली एक साथ बहुत सारी चीजें कीं. हम इंसानी और इमोशनल लेवल पर जुड़े हुए हैं और हमेशा रहेंगे. हम एक फैमिली की तरह हैं.' आमिर ने आगे कहा- 'मुझे लगता है कि किरण का दिमाग अमेजिंग है और वह इंटेलिजेंट हैं. वो कभी-कभी मुझ पर चिल्लाती भी है, मुझे उसमें भी मजा आता है.'
शादी के 15 साल बाद हुआ तलाक
बता दें कि किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं. आमिर ने 28 दिसंबर, 2005 को किरण से शादी की थी. लेकिन शादी के 15 साल बाद साल 2021 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है. यहां तक कि किरण राव आमिर खान की बेटी आयरा खान की सगाई से लेकर शादी तक के हर फंक्शन में मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: Sonarika Bhadoria Wedding: टीवी की 'पार्वती' ने शादी से पहले पहना लाल जोड़ा, माता की चौकी से शेयर की खास तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























