'मैं सोता नहीं था, मैं बेहोश हो जाता था...' रीना दत्ता ने तलाक के बाद आमिर खान का हो गया था बुरा हाल
Aamir Khan: आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि रीना दत्ता से तलाक के बाद उनका बुरा हाल हो गया था वो बहुत शराब पीने लगे थे और पीते हुए बेहोश हो जाते थे.

Aamir Khan After Divorced With Reena Dutta: आमिर खान बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो बोलने से पहले सोचते नहीं हैं. वो अपनी लाइफ के मुश्किल दिनों के बारे में बात करने से पीछे भी नहीं हटते हैं. आमिर खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी लाइफ के सबसे लोएस्ट प्वाइंट के बारे में बात की. ये तब की बात थी जब उनका पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक हुआ था. रीना से तलाक के बाद आमिर बुरी तरह से टूट गए थे. उन्होंने काम करना भी छोड़ दिया था और सिर्फ शराब पीते थे. इतनी शराब पीते थे कि बेहोश हो जाते थे.
आमिर खान ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के उस मुश्किल फेज के बारे में बात की. साथ ही बताया कि उस समय उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के कुछ स्टार्स उनके घर भी आए थे.
डेढ़ साल तक पी थी शराब
आमिर खान ने कहा- 'रीना के जाने के बाद जब घर में कोई नहीं था और मैं अकेलापन महसूस कर रहा था, मुझे समझ नहीं आ रहा था क्या करूं. तो उस दिन मैंने बोतल खोली और पूरी बोतल पी डाली और फिर अगले डेढ़ साल तक मैंने ऐसे ही किया. रोज रात को मैं दारू पी के... मैं सोता नहीं था. मैं बेहोश हो जाता था.'
जूही चावला गईं थीं मिलने
आमिर खान ने बताया कि उस समय मेरी और जूही चावला की बात नहीं हो रही थी. सात साल से हमने बात नहीं की थी लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो मुझसे मिलने आईं थीं. आमिर ने कहा- 'अचानक से जूही का फोन आया मुझे. उन्होंने कहा- मैं तुमसे मिलना चाहती हूं. मैंने कहा आ जाओ. वो मेरे घर पर आईं और उसने बोला की मैंने पेपर में पढ़ा कि आपका और रीना का ब्रेकअप हो गया है. आप लोग अलग-अलग रह रहे हो. मैंने कहा- हां. उन्होंने कहा- ये बहुत गलत हुआ है. जो भी हुआ है मुझ सुनना नहीं है. लेकिन आप जाकर पैचअप करो.'
ये भी पढ़ें: शादी के बाद बदल गईं हिना खान, ससुरालवालों को परोसा खाना, फिर दिखाए ऐसे तेवर, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























