एक्सप्लोरर
स्वाइन फ्लू से ठीक होने के बाद वर्क मोड में लौटे आमिर खान!
कुछ दिन पहले किरन राव और आमिर खान स्वाइन फ्लू के चलते पुणे में हुए पानी फाउंडेशन में शामिल नहीं हो पाए थे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने इस शो को अटेंड किया.

नई दिल्ली: स्वाईन फ्लू से ठीक होकर लौटे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को काफी लंबे समय बाद एक पब्लिक इवेंट में देखा गया. आमिर खान कई महिनों से स्वाईन फ्लू की वजह से बीमार चल रहे थे. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आमिर खान एक फिर वर्क ंमोड में लौट आए हैं. स्वाइन फ्लू के कारण उन्हें काफी लंबे समय तक घर में बंद रहना पड़ा था लेकिन अब वे बिल्कुल ठीक हो चुके हैं. आमिर ने फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का गाना ‘मैं कौन हूं’ गाना भी प्रजेंट किया. कुछ दिन पहले किरन राव और आमिर खान स्वाइन फ्लू के चलते पुणे में हुए पानी फाउंडेशन में शामिल नहीं हो पाए थे. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने इस शो को अटेंड किया. फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बन रही है.ये फिल्म एक 14 साल की लड़की इनसीया की है जो एक सिंगर बनना चाहती है लेकिन लड़की के पिता नहीं चाहते की उनकी लड़की सिंगर बने. इस फिल्म में इनसीया का किरदार एक्ट्रेस जायरा वसीम निभा रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL





















