Aamir Khan Film Sitaare Zameen Par: 'सितारे ज़मीन पर' का फर्स्ट पोस्टर आउट, 10 बच्चों को लॉन्च कर रहे हैं आमिर खान
Aamir Khan Film Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन से सुर्खियों में हैं, फिलहाल एक्टर की इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है.

Aamir Khan Film Sitaare Zameen Par: 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे ज़मीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल कहे जा रहे आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का एलान होते ही लोगों में एक्साइटमेंट बनी हुई है. और इसी बीच अब इंतज़ार खत्म हुआ है.
फिल्म की पहली झलक सामने आ गई है और इसका पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है और साथ ही रिलीज़ डेट का भी ऐलान हुआ है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
'सितारे जमीन पर' का पोस्टर हुआ जारी
अब जब फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, तो फैन्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. पोस्टर में आमिर खान के साथ 10 नए चेहरे भी नज़र आ रहे हैं, जो इस बात का इशारा कर रहे हैं कि एक और खुबसूरत, ताज़गी भरी और दिल छू लेने वाली कहानी आने वाली है.
View this post on Instagram
आमिर खान 10 बच्चों को कर रहे हैंं लॉन्च
'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर. फिल्म की पहली झलक काफी आकर्षक है और अब दर्शकों को इससे जुड़ी और भी चीज़ें देखने की बेसब्री है.
आमिर की झलक पाने को बेताब हैं फैंस
'सितारे ज़मीन पर' के ज़रिए आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ नजर आएंगी जेनेलिया देशमुख. पोस्टर देखकर साफ लगता है कि आमिर कुछ बेहद खास लेकर आ रहे हैं. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
आर. एस. प्रसन्ना कर रहे हैं डायरेक्शन
फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी बैरियर तोड़ने वाली हिट फिल्म बना चुके हैं. उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक 'ऑन ए क्वेस्ट' को भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था, वही अध्यात्मिक गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की शुरुआत की थी. आर.एस. प्रसन्ना ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं जो सोचने पर मजबूर करें और दिल को भी छू जाएं.
इस दिन होगी रिलीज 'सितारे जमीन पर'
'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है, जिसमें आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने, और इसका म्यूज़िक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. स्क्रीनप्ले लिखा है दिव्य निधि शर्मा ने, और फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रहे हैं. आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें: जब माधुरी दीक्षित को अमिताभ बच्चन के सामने उतारना था अपना ब्लाउज, फिर हुआ था कुछ ऐसा...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















