Aamir Khan की बेटी का रोल निभाकर फेमस हुईं Fatima Sana Sheikh, अब दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों पर
Aamir - Fatima Video: आमिर खान और फातिमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पिकल बॉल खेलते नजर आ रहे हैं. इसी के साथ दोनों के अफेयर के चर्चे फिर शुरू हो गए हैं.

Aamir Khan- Fatima Viral Video: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकी ‘दंगल’ मूवी तो ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में फातिमा सना सेख ने आमिर खान की बेटी का रोल प्ले किया था. हालांकि पर्दे पर बाप-बेटी के रोल में दिखाई दी इस जोड़ी के रियल लाइफ में अफेयर के खूब चर्चे हैं.
फिलहाल आमिर खान की फातिम सना शेख संग पिकल बॉल खेलते हुए लेटेस्ट वीडियो वायरल हुई है. जिसके बाद इनके रिलेशनशिप की खबरों को और हवा मिल गई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि आमिर खान फातिमा के साथ तीसरी शादी करने वाले हैं.
आमिर और फातिमा के पिकल बॉल खेलने की वीडियो वायरल
आमिर खान और फातिमा के अफेयर के कई बार रुमर्स उड़ चुके हैं हालांकि दोनों ने पहले इन खबरों को खारिज किया था. लेकिन लेटेस्ट वीडियो में आमिर और फातिमा एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हुए नजर आएं हैं. बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आमिर खान और फातिमा एक साथ पिकल बॉल गेम के मजे उठाते हुए देखे जा सकते हैं.वीडियो में फातिमा ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लैक शार्ट्स में नजर आ रही हैं. जबकि आमिर खान रेड टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट में दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स बोले लव बर्ड्स
आमिर और फातिमा की पिकल बॉल खेलते हुए वीडियो पर अब यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है,” मम्मी नंबर 3 आने वाली है. वहीं एक और ने कमेंट में लिखा है, “ वो मूवी में बेटी थी रियल में नहीं.” जबकि एक अन्य ने कमेंट मे लिखा, “ लव बर्ड्स.”



आमिर की बेटी की सगाई में पहुंची थीं फातिमा
इससे पहले फातिमा आमिर खान की बेटी की सगाई में भी नजर आई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ ऐसा कैप्शन लिखा जिसके बाद उनके आमिर खान के साथ जल्द शादी के रुमर्स छा गए थे. फातिमा ने लिखा था “ सवाल ये है कि ये Knot चाहिए या नहीं करनी चाहिए.” इस पोस्ट के बाद यूजर्स को लगने लगा था कि वह अपनी शादी का हिंट दे रही हैं. दरअसल, फातिमा के कैप्शन में 'Knot' शब्द के इस्तेमाल ने उनके फैंस को एक्साइटेड कर दिया था. आमिर खान के अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक देने के बाद से ही दोनों के अफेयर के रुमर्स हैं.
View this post on Instagram
आमिर और फातिमा के बीच दोस्ती है या कुछ और?
वहीं अब आमिर और फातिमा की लेटेस्ट वायरल वीडियो को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो है. हालांकि इस जोड़ी ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है और दोनों ने यही कहा है कि इनके बीच दोस्ती का रिश्ता है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. एक्टर ने कुछ टाइम के लिए ब्रेक लिया है.
ये भी पढ़ें: - KKK13: रोहित शेट्टी के शो में होगा पहला एलिमिनेशन, 'कुंडली भाग्य' फेम इस एक्ट्रेस पर गिरेगी गाज!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















