क्या महाभारत के बाद रिटायर होंगे Aamir Khan? सितारे जमीन पर एक्टर ने बताई सच्चाई
Aamir Khan Dream Project Mahabharat: आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करेंगे. साथ ही ये भी कहा कि शायद ये उनके करियर की आखिरी फिल्म हो.

Aamir Khan Dream Project Mahabharat: आमिर खान जिन्हें लोग प्यार से मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहते हैं. वो अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के बाद अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' पर काम शुरू करने वाले हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ,'महाभारत मेरा सपना है, इसे बनाना मेरे लिए बहुत बड़ा काम होगा.'
क्या ये आमिर खान की आखिरी फिल्म होगी?
आमिर खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो अगर अपनी आखिरी फिल्म बनाएं, तो वो किस बारे में होगी. जिस पर एक्टर ने थोड़ी देर चुप रहने के बाद कहा, 'शायद महाभारत ही मेरी आखिरी फिल्म हो. मैं चाहता हूं कि मैं काम करते हुए मरूं, लेकिन अगर ये मेरी आखिरी फिल्म बनती है, तो मुझे कोई अफसोस नहीं होगा.'
View this post on Instagram
महाभारत में प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़ेंगे आमिर
आमिर खान ने पहले भी कहा था कि महाभारत उनका सबसे बड़ा सपना रहा है और इसकी राइटिंग में ही कई साल लग सकते हैं. आमिर इस फिल्म में प्रड्यूसर के तौर पर रहेंगे और हो सकता है कि एक्टिंग भी करें, लेकिन ये सब स्क्रिप्ट और किरदारों के हिसाब से तय होगा.
कई पार्ट्स में बनेगी ये फिल्म
डायरेक्शन को लेकर आमिर ने कहा, 'महाभारत एक ही फिल्म नहीं बनाई जा सकती है. आमिर ने बताया कि इसके लिए कई पार्ट्स और डायरेक्टर्स की जरूरत पड़ेगी. ताकि ये समय पर और सही तरीके से बन सके.'
आमिर के फैंस के लिए ये खबर खुशी की है तो वहीं दुखी वाली भी है. क्योंकि एक ओर जहां आमिर के फैंस एक्टर के ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को देखने के लिए बेताब हैं. वहीं दूसरी ओर ये उनके फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म भी हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















